Jyotiraditya Scindia : सिंधिया को मिला ऐसा गिफ्ट, देखकर लोग रह गए हैरान, केंद्रीय मंत्री बोले गिफ्ट को सहेज कर रखा जाएगा

ग्वालियर । मध्य प्रदेश ( MP NEWS ) में इस वर्ष विधानसभा चुनाव (MP ELECTION 2023) होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस ( MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP) दोनों के शीर्ष नेताओं का प्रदेश भर में दौरे जारी है । इसी क्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) शनिवार को ग्वालियर ( GWALIOR NEWS ) दौरे पर थे । जहां पर केंद्रीय मंत्री खटीक समाज ( KHATEEK SAMAJ ) के सम्मेलन में शामिल हुए ।
काले रंग का बकरा दिया उपहार
खटीक समाज के द्वारा केंद्रीय मंत्री के सम्मेलन में आने पर जोरदार स्वागत किया गया और उपहार स्वरूप काले रंग का बकरा भी दिया गया। जिसको देखकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया असहज हो गए । लेकिन उनके द्वारा इस उपहार को स्वीकार कर लिया गया और सिंधिया ने कहा कि वह समाज के द्वारा मान स्वरूप दिए गए इस उपहार को हमेशा सहेज कर रखेंगे।
हमेशा सहेज कर रखेंगे उपहार
हुआ यह था कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को खटीक समाज के सम्मेलन में भाग लेने ग्वालियर पहुंचे थे । जहां उन्हें सम्मेलन के आयोजनकर्ताओं ने भेट के स्वरूप एक काले रंग का बकरा दिया जाने लगा । जिसको देखकर सिंधिया सरहज हो गए और बकरे को ले या नहीं यह सोंच में पड़ गए । इसके बाद वहां मौजूद आयोजनकर्ताओं ने जब कहा कि यह बकरा खटीक समाज का प्रतीक चिन्ह है । उसके बाद केंद्रीय मंत्री के द्वारा इसे स्वीकार कर लिया गया और कहा गया कि वह इसकी परवरिश देखभाल अच्छे से करेंगे और इसे हमेशा सहेज कर रखेंगे ।
सिंधिया को मिला ऐसा गिफ्ट, देखकर लोग रह गए हैरान, केंद्रीय मंत्री बोले गिफ्ट को सहेज कर रखा जाएगा#viral #ViralVideos #jyotiradityascindia pic.twitter.com/birr77kubb
— INH 24X7 (@inhnewsindia) July 30, 2023
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS