ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मृतक पत्रकार की बेटी की ली जिम्मेदारी, परिजनों से मुलाकात कर दिया मदद का आश्वासन

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मृतक पत्रकार की बेटी की ली जिम्मेदारी, परिजनों से मुलाकात कर दिया मदद का आश्वासन
X
प्रशासन की लापरवाही की वजह से बीते कुछ दिनों पहले पत्रकार अतुल राठौर की मौत को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुःख व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति मदद का आश्वासन दिया।

ग्वालियर : प्रशासन की लापरवाही की वजह से बीते कुछ दिनों पहले पत्रकार अतुल राठौर की मौत हो गई थी। जिसको लेकर आक्रोशित परिजन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर, मदद की गुहार लगाई थी । साथ ही अतुल राठौर के शव को लेकर मृतक के परिजनों ने धरना भी दिया था। जिसको लेकर हाल ही मे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुःख व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति मदद का आश्वासन दिया।

अतुल राठौर की बेटी की पढ़ाई की जिम्मेदारी सिंधिया ने उठाई

बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से ग्वालियर पहुंचें। ग्वालियर पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री सबसे पहले दिवगंत पत्रकार अतुल राठौर के घर पहुंचें। यहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही परिजनों के आश्वासन देते हुए कहा कि वह उनकी बेटी की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि ये मेरी ज़िम्मेदारी है। आप चिंता मत करो, आप मेरे परिवार के हो। जो भी हो सके हम करेंगे, आप अपना और परिवार का ख़्याल रखना।

इलाज के दौरान पत्रकार ने तोड़ा दम

28 साल के अतुल राठौर ग्वालियर के एक निजी चैनल में काम करते थे। देर रात जब वह कवरेज करके अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान गाड़ी सहित अतुल खुले पड़े चेंबर में गिर गए. जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है। चेंबर में गिरने से पत्रकार के सिर में गंभीर चोटें आई थी और उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। बता दें कि हादसा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा के प्रसाद नगर गेट के सामने हुआ था। जहां पर लंबे समय से सड़कें पूरी तरह खुदी पड़ी हैं और लोग इस वजह से हादसे का शिकार हो रहे हैं। कमिश्नर से लेकर तमाम बड़े अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Tags

Next Story