डिप्रेशन में आ गए थे महाराज सिंधिया, इस नेता ने किया सनसनीखेज खुलासा

डिप्रेशन में आ गए थे महाराज सिंधिया, इस नेता ने किया सनसनीखेज खुलासा
X
देश में साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में गुना लोकसभा सीट से चुनाव हारे महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक खुलासा किया है। एक चौनल से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह ने बताया कि गुना लोकसभा सीट से मिली हार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया डिप्रेशन में आ गए थे।

Digvijay Singh : देश में साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में गुना लोकसभा सीट से चुनाव हारे महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक खुलासा किया है। एक चौनल से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह ने बताया कि गुना लोकसभा सीट से मिली हार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया डिप्रेशन में आ गए थे।

कमलनाथ में बताई ये कमी

दिग्विजय सिंह ने चौनल से बातचीत करते हुए बताया कि कमलनाथ में धैर्य की कमी है। लेकिन, अब उन्होंने इसमें काफी सुधार कर लिया है। कई सालों से दिल्ली में रहने वाले कमलनाथ अब पिछले पांच साल से मध्यप्रदेश में अधिक मेहनत कर रहे है। दिग्विजय सिंह ने अपने साफ शब्दों में कहा की कांग्रेस की ओर से कमलनाथ ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार है।

डिप्रेशन में आ गए थे सिंधिया?

दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा की 2019 के लोक सभा चुनावों में मिली हार के बाद से सिंधिया डिप्रेशन में आ गए थे। उन्होंने आगे कहा कि मेरे सामने आज भी वे अच्छे से मिलते हैं। लेकिन चुनाव में मिली हार के बाद से उनका नजरिया बदल गया। चुनाव हारने के बाद वे इतने डिप्रेशन में चले गए थे कि मैं कह नहीं सकता। दिग्वियज सिंह ने अपनी हार को लेकर कहा कि आज हारो, कल से लड़ाई फिर से शुरू करो। हार-जीत का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता।

Tags

Next Story