सिंधिया और दिग्विजय संसदीय समितियों में शामिल, नवनियुक्त राज्यसभा सांसदों को मिली जगह

सिंधिया और दिग्विजय संसदीय समितियों में शामिल, नवनियुक्त राज्यसभा सांसदों को मिली जगह
X
ज्योतिरादित्य सिंधिया को मानव संसाधन विकास (HRD) विभाग मिला है। दिग्विजय सिंह को शहरी विकास विभाग तथा शरद पवार को रक्षा विभाग में जगह मिली है। पढ़िए पूरी खबर -

भोपाल। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने आज सभी नए सदस्यों को अलग-अलग विभाग से संबंधित संसदीय स्थायी समितियों में नामित किया है।

राज्यसभा के 61 नवनिर्वाचित सदस्यों में से 45 सदस्योंस को बुधवार को शपथ दिलाई गई थी। सभापति वेंकैया नायडू ने सभी नए सदस्यों को अलग-अलग विभाग से संबंधित संसदीय स्थायी समितियों में नामित किया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया को मानव संसाधन विकास (HRD) विभाग मिला है। दिग्विजय सिंह को शहरी विकास विभाग, शरद पवार को रक्षा विभाग, मल्लिकार्जुन खड़गे को वाणिज्य विभाग, एम थंबी दुरई को मानव संसाधन विकास विभाग, देवेगौड़ा को रेलवे, विनय सहस्रबुद्धे को एचआरडी कमेटी का चेयरमैन और रंजन गोगोई की विदेश मामलों की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।





Tags

Next Story