Kailash Vijayvargiya : एक बार फिर सामने आई कैलाश विजयवर्गीय की मुख्यमंत्री बनने की चाहत , जानें पूरा मामला

आलोट । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों दल जी तोड़ मेहनत में लगे है । लेकिन दोनों ही पार्टियों में कई ऐसे नेता है जो मुख्यमंत्री की कुर्सी हासिल करना चाहते हैं । इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी हल्के-फुल्के अंदाज में बता दिया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं ।
मुख्यमंत्री बनने के सवाल विजयवर्गी ने कही ये बात
हुआ यह कि मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से जब मीडिया में सवाल पूछा कि आप मध्य प्रदेश के सीनियर बीजेपी नेता है , कार्यकर्ता आपको मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं तो इस सवाल को सुनकर कैलाश विजयवर्गीय मुस्कुरा गए और कहने लगे कि आपके मुंह में घी शक्कर ।
मोदी गरीबों से उठे इसलिए उन्हें गरीबों की चिंता है
इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों से उठे इसलिए उन्हें गरीबों की चिंता है, उन्होंने गरीबी में अपनी मां को चूल्हे पर खाना बनाते हुए देखा, फिर उन्होंने पूरे देश की माता बहनों की चिंता की और देश में उज्जवला योजना लेकर आए। देश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सरकार ने ध्यान दिया उन्होंने कहा कि पहले जवानों को जवाबी कार्रवाई के लिए आदेश लेना पड़ते हैं। आज एक गोली उधर से आएगी तो हमारे जवान इधर से दो बम फेंककर मुंह तोड़ जवाब देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS