बागेश्वर धाम के शास्त्री पर आरोप पर बाेले कैलाश विजयवर्गीय- जाबरा की दरगाह को लेकर क्यों नहीं उठते सवाल

भोपाल। छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने समर्थन और बचाव किया है। उन्होंने कहा कि उन पर अंधविश्वास फैलाने के जो भी आरोप लगाए गए हैं,वो गलत और बेेतुके हैं। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले जावरा दरगाह को लेकर सवाल क्यों नहीं उठाते?
शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप गलत और बेतुके
भाजपा नेता विजयवर्गीय ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश के बारे में मुझे जानकारी है, मैंने पंडित का इंटरव्यू देखा है, उन पर अंधविश्वास फैलाने के जो भी आरोप लगाए गए हैं वो गलत और बेतुके हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि जावरा दरगाह में भी लोग जमीन पर लोटते और पीटते हैं, लेकिन उसके बारे में कही कोई भी बात नहीं करता है। क्या अब तक किसी ने जावरा पर सवाल खड़े किए हैं? उन्होंने कहा, एक हिंदू महात्मा के सामने इस तरह की घटना होती है तो प्रश्नचिन्ह लगाए जाते हैं। मैंने उनका इंटरव्यू देखा, उसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विश्वास की बात कही है। पीठाधीश्वर ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि यह मेरा चमत्कार नहीं है, यह मेरे इष्ट का चमत्कार है। मुझे हनुमानजी और संन्यासी बाबा पर विश्वास है। सब कुछ उनकी कृपा से ही होता है। मैं तो कुछ भी नहीं। मैं तो उनका छोटा-सा साधक हूं। इस इंटरव्यू के आधार पर भाजपा नेता ने कहा कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर इस तरह के आरोप लगाना गलत है और कहा कि सनातन धर्म में उनके जैसे बहुत सारे लोग हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS