कमलनाथ की उम्र पर कैलाश विजयवर्गीय का कटाक्ष बोले, उन्हें नींद कम सपने ज्यादा आते हैं

कमलनाथ की उम्र पर कैलाश विजयवर्गीय का कटाक्ष बोले, उन्हें नींद कम सपने ज्यादा आते हैं
X
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि टायगर एकदम जिंदा है। मैं कमजोर नहीं हूं, कही से भी चुनाव लड़ सकता हूं।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि टायगर एकदम जिंदा है। मैं कमजोर नहीं हूं, कही से भी चुनाव लड़ सकता हूं। कमलनाथ की उम्र को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें नींद कम सपने ज्यादा आते है। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम कांग्रेस को फॉलो नहीं करते कांग्रेस हमको फॉलो करती है।

कांग्रेस दोहरा चरित्र अपनाती है

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि डेढ़ साल के शासन में कांग्रेस ने झूठ परोसा। वे प्रदेश का माहौल खराब कर रहे है। कांग्रेस के शासनकाल में सागर में एक दलित को जिंदा जला दिया।सीधी आदिवासी कांड पर शर्मा बोले कि सरकार ने त्वरीत एक्शन लिया हैै। इस तरह के मामलों मेें यह नहीं देखा जाता कि आरोपी कौन से दल का है।कौन से समाज का है। वह सिर्फ आरोपी होता है, जबकि कांग्रेस दोहरा चरित्र अपनाती है।

Tags

Next Story