MORENA CRIME NEWS: कलयुग ! एक छात्र ने अपने शिक्षक पर दिनदहाड़े चलाई गोली, हालत नाजुक

मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक छात्र ने अपने ही टीचर पर दिन दहाड़े गोली चला दी। जिसकी वजह से युवक बुरी तरह घायल हो गया। आस पास मौजूद लोगों ने किसी तरह टीचर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। इस हादसे के बाद आस पास के इलाकों में डर का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, गोली चलाने वाला आरोपी पूर्व में कोचिंग का छात्र रह चुका है।
दिनदहाड़े आरोप छात्र ने शिक्षक पर चली गोली
बता दें कि ये हादसा आज दोपहर गुरुवार करीबन 12 बजे की है। जब टीचर गिरवर सिंह कुशवाहा अपने कोचिंग क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे थे, तभी बाइक सवार दो लोग आए। उन्हें आवाज देकर बाहर बुलाया और मौका देखकर आरोपी विकास राठौर ने गोली मारी और अपने भाई विनय के साथ फरार हो गए । जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र विकास 3 साल पहले गिरवर सिंह की कोचिंग में पढता था। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि विजय ने टीचर गिरवर सिंह पर किस लिए हमला किया। पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज कर करवाई शुरू की । फ़िलहाल सभी आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।
दोनों आरोपी फरार की तलाश जारी है
गिरवर सिंह अंबाह के रहने वाले हैं। मुरैना में कोचिंग चलाते हैं। कहा जा रहा है कि यह हादसा पुरानी रंजिश की वजह से किया गया है। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। पीड़ित की हालात नाज़ुक होने की वजह से उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाने के टीआई प्रवीण चौहान ने बताया कि घायल से ज्यादा पूछताछ नहीं की गई। क्योंकि वह बार-बार बेहोश हो रहा था टीआई ने आगे कहा कि दोनों आरोपी फरार हैं तथा उनके घर पर ताला लगा हुआ है। दोनों आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS