Shivraj on kamalnath: कमलनाथ हमेशा पैसे के लिए रोते रहे, मध्य प्रदेश दिवस पर शिवराज ने साधा निशाना

Shivraj on kamalnath: कमलनाथ हमेशा पैसे के लिए रोते रहे, मध्य प्रदेश दिवस पर शिवराज ने साधा निशाना
X
शिवराज सिंह चौहान ने आम सभा को रिझाते हुए अपनी योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि मैं सरकार नही चलाता, परिवार चलाता हू मैंने बहनों को मजबूर नही मजबूत बनाया है लाड़ली बहना योजना से बहनों के खाते में पैसे आने से उनका मान सम्मान बढ़ा है

Shivraj on kamalnath:भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की तारीख अब बेहद ही नजदीक आती जा रहा रही है चुनावी सरगर्मिया अब तेज हो चुकी है दिग्गजो के चुनावी दौरे अब बड़े महानगरों से छोटे छोटे गाँव मे होने की शुरुआत भी हो चुकी है। दरअसल मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के दिन आज अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 88 के लीलाटोला गाँव मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज आगमन हुआ इस दौरान भाजपा प्रत्यासी हीरा सिंह श्याम के लिए मौजूद जनता से आशिर्वाद माँगा।

शिवराज सिंह चौहान ने आम सभा को रिझाते हुए अपनी योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि मैं सरकार नही चलाता, परिवार चलाता हू मैंने बहनों को मजबूर नही मजबूत बनाया है लाड़ली बहना योजना से बहनों के खाते में पैसे आने से उनका मान सम्मान बढ़ा है जन्म से लेकर मरण तक कि सभी योजनाएं भारतीय जनता पार्टी ने बनाई है जिसका लाभ सभी को मिल रहा है कांग्रेस की सरकार आई तो सारी योजनाएं बन्द कर देगी।

लीलाटोला गाँव मे सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहाँ के सरपँच ने हायरसेकंडरी स्कूल की मांग की है तो मैं कहना चाहता हूं कि अगर भाजपा की सरकार बनेगी तो लीलाटोला में महाविद्यालय और सरई गाँव मे महाविद्यालय खोलूंगा साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए लिफ्प्त एरिगेशन योजना से खेत तक पानी पहुचाया जाएगा किसी की जमीन का नुकसान नही न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मुझसे बड़ी परेशान है, मेरे बारे में कहते रहते है, ये पता नही कहा से आ गया दुबला पतला पता नही क्या क्या कहते है कभी कहते हैं इसका तो हमने श्राद्ध कर दिया, श्राद तो मरने के बाद होता है, मेरा श्राद्ध क्या करोगे कांग्रेस के भाइयों मैं तो मर के भी राख के ढेर से जिंदा हो जाऊंगा और अपने जनता की सेवा करूंगा।मीडिया ने गाँव की जर्जर सड़को को लेकर सवाल किया जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में जामने तो सड़क ही नही थी हमने सड़क बनाई है आगे और बनाएगें।

Tags

Next Story