छिंदवाड़ा पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री का कमलनाथ और नकुलनाथ ने किया भव्य स्वागत, तीन दिवसीय कथा हुई शुरू

छिंदवाड़ा पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री का कमलनाथ और नकुलनाथ ने किया भव्य स्वागत, तीन दिवसीय कथा हुई शुरू
X
5, 6 और 7 अगस्त तक आयोजित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) कमलनाथ भी हिस्सा लेंगे। बागेश्वर महाराज की इस कथा का आयोजन सिमरिया हनुमान मंदिर के समीप किया गया है। जिसमे भक्तों के बैठने के लिए 15 एकड़ के क्षेत्र में विशाल वाटर प्रूफ पंडाल लगाया गया है। साथ ही बारिश को देखते हुए श्रद्धालु के लिए खास तैयारी की गई है।

छिंदवाड़ा: देश दुनिया भर में अपनी कथा के लिए मशहूर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अक्सर सुर्खियों में बने रहते है। बागेश्वरधाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के प्रति लोगों की इतनी ज्यादा श्रद्धा है कि बड़े तादाद में लोग उनकी कथा को सुनने और अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए अक्सर उनके दरबार में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर धूम धूम कर प्रदेशभर में हनुमान कथा करते है और लोगों को हिंदुत्व को बढ़ने और सनातन धर्म को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करते है। इसी कड़ी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय कथा का आयोजन आज से छिंदवाड़ा में किया गया है। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री चार्टर्ड प्लेन से छिंदवाड़ा पहुंचे जहां सांसद नकुलनाथ ने उनकी अगवाई की।

15 एकड़ क्षेत्र में विशाल वाटर प्रूफ पंडाल लगाया गया

बता दें कि तीन दिवसीय कथा का आयोजन सांसद नकुलनाथ के द्वारा किया गया है। जिसके चलते उन्होंने जनता से अपील की सभी लोग इस कथा में शामिल हो। 5, 6 और 7 अगस्त तक आयोजित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) कमलनाथ भी हिस्सा लेंगे। बागेश्वर महाराज की इस कथा का आयोजन सिमरिया हनुमान मंदिर के समीप किया गया है। जिसमे भक्तों के बैठने के लिए 15 एकड़ के क्षेत्र में विशाल वाटर प्रूफ पंडाल लगाया गया है। साथ ही बारिश को देखते हुए श्रद्धालु के लिए खास तैयारी की गई है।

22 जुलाई से 28 जुलाई तक लंदन में थे बागेश्वर महाराज

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के प्रति लोगों की इतना ज्यादा श्रद्धा है कि बड़े तादाद में भक्त कथा सुनने बागेश्वर महाराज के दरबार में पहुंचते है। बता दें कि हाल ही में लंदन से पांच दिवसीय कथा कर बाबा बागेश्वर भारत लौटे है। जिसका आयोजन 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लेस्टर में हुआ था। जिसमे बड़े तादाद में भारतीय के साथ साथ विदेशी भक्त कथा सुनने पहुंचे थे।


Tags

Next Story