MP NEWS: BJP के घोषण पत्र पर कांग्रेस ने साधा निशना,कमलनाथ ने संकल्प पत्र को बताया नकल पत्र, कहा -घोषणाएं चुरा ली

MP NEWS: BJP के घोषण पत्र पर कांग्रेस ने साधा निशना,कमलनाथ ने संकल्प पत्र को बताया नकल पत्र, कहा -घोषणाएं चुरा ली
X
बीजेपी द्वारा जारी किये गए घोषणा पत्र को लेकर कमलनाथ ने कहा कि पूर्व सीएम ने सोशल साइट एक्स पर लिखा है कि भाजपा ने संकल्प पत्र निकाला है या नकल पत्र? यह बीजेपी है या नकल पार्टी?

भोपाल : मध्य प्रदेश में चुनाव होने में सिर्फ 5 दिन का समय रह गया है। जिसको देखते हुए बीजेपी द्वारा आज घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। जिसे पार्टी ने संकल्प पत्र का नाम दिया है। इस पत्र में बीजेपी ने खास फोकस महिलाओं पर किया है। ताकि चुनाव में महिलाओं के समर्थन से भाजपा एक बार फिर सत्ता की कमान हासिल कर सके। बीजेपी के संकल्प पत्र जारी होने के बाद से कांग्रेस लगातार सत्ता पार्टी पर हमलावर होकर पार्टी द्वारा किए गए घोषणाओं पर सवाल खड़े किये जा रहे है। इसी कड़ी में कमलनाथ ने भी घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी पर जमकर निशना साधा है। जिसमे उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र नकल पत्र है।

बीजेपी ने कांग्रेस की सारी घोषणाएं चुरा लीं

हाल ही में बीजेपी द्वारा जारी किये गए घोषणा पत्र को लेकर कमलनाथ ने कहा कि पूर्व सीएम ने सोशल साइट एक्स पर लिखा है कि भाजपा ने संकल्प पत्र निकाला है या नकल पत्र? यह बीजेपी है या नकल पार्टी? कांग्रेस की सारी घोषणाएं चुरा लीं है। बता दें कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में राज्य के लिए कई घोषणाएं की है। जिसमें लाड़ली बहनों को आवास, 450 रुपए में गैस सिलेंडर, केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, 3100 रुपए में धान और 2700 रुपए में गेहूं समेत कई बड़े वादे किए गए हैं। जिसको लेकर कमलनाथ ने शिवराज जी से सवाल करते हुए कहा कि

तेंदूपत्ता

कांग्रेस: 4000

नकल: 4000

स्कूल शिक्षा

कांग्रेस: सबको निशुल्क शिक्षा

नकल: केवल कन्याओं और गरीबों को शिक्षा

कन्या विवाह

कांग्रेस: 1.01 लाख

नकल: 1 लाख

कन्याओं को

कांग्रेस 2.51 लाख

नकल: 2 लाख

गैस सिलेंडर

कांग्रेस: 500

नकल में सिलेंडर

गेहूं और धान बोनस

कांग्रेस: 2600/2500

नकल: साढ़े तीन साल से नही दिया

कमलनाथ ने X पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी किया है, मैं शिवराज सिंह चौहान से पूछना चाहता हूं:

1. कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ कर रही है, आप क्या कर रहे हैं ?

2. कांग्रेस दो लाख खाली पद भर रही है, आप क्या कर रहे हैं ?

3. कांग्रेस 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ दे रही है, आप क्या कर रहे हैं ?

4. कांग्रेस कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दे रही है, आप क्या कर रहे हैं ?

5. कांग्रेस ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दे रही है, आप क्या दे रहे हैं ?

कमलनाथ ने कहा शिवराज जी मैं जानता हूं कि पिछले 18 साल में अपने इन सवालों का जवाब नहीं दिया तो आज क्या देंगे? लेकिन मध्य प्रदेश की जनता इस छलावे का मुकम्मल जवाब देगी।

Tags

Next Story