सुंदरकांड से मास्टर स्ट्रोक की तैयारी में कमलनाथ कांग्रेस, साधेंगे हिंदू वोटर

Congress Sunderkand : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इस बार कांग्रेस का हिंदुत्व को लेकर काफी झुकाब देखने को मिल रहा है। कांग्रेस कमलनाथ को हुनमान भक्त बताकर हिंदू वोट बैंक को साधने में जुटी है। यानि बीजेपी के हिंदू वोट बैंक पर कांग्रेस सेंधमारी करने के मूड में है। इसी को लेकर कांग्रेस अब प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर सुंदरकांड़ का पाठ कराने जा रही है।
कमलनाथ कांग्रेस अब सुंदरकांड़ पाठ के माध्यम से राम भक्तों को अपने पाले में करने के मूड़ में है। सुंदरकांड़ को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में बयानवाजी का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा शुरू से ही राजनीति में धर्म को लाने का काम करती है तो वही बीजेपी का कहना है कि यह चुनावी हिंदू है। कुल मिलाकर दोनों दलों का मुख्य फोकस एक बहुसंख्यक वोट बैंक पर है।
छिंदवाड़स से होगी सुंदरकांड की शुरूआत
कांग्रेस ने सुंदरकांड पाठ की शुरूआत कर दी है। छिंदवाड़ा जिले से इसकी शुरूआत हो चुकी है। जिले में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को अलग-अलग मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा हर एक विधानसभा में 108 पाठ होंगे।
प्रदेश में कथाओं का दौर जारी
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भर में कथाओं का दौर जारी है। 10 जून से प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पंडित प्रदीप मिश्रा जी से शिवमहापुराणा कथा का आयोजन कराने जा रहे है। तो वही कांग्रेस नेता पीसी शर्मा 05 जून से भागवत कथा का आयोजन कराने जा रहे है। इससे पहले जैसीनगर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बागेश्वर सरकार की कथा करा चुके है।
आपको बता दें कि चुनाव को लेकर दोनों दल कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। खास तौर पर हिंदू वोटरों को साधने के लिए नेताओं को धार्मिक आयोजनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS