Kamal Nath : आदिवासी अत्याचार के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी कांग्रेस

भोपाल। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इसमें विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस मौके पर पीसीसी अध्यक्ष नाथ ने सभी विधायकों से जनता के मुद्दे पुरजोर ढंग से सदन में उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विधायकों को शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी विधायक दोबारा जीतकर आएंगे और नई विधानसभा की विधायक दल की बैठक में भी शामिल होंगे।
कांग्रेस के विधायक शामिल हुए
बैठक के बाद पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक तरुण भनोट ने कहा कि बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि मानसून सत्र में उज्जैन में हुए महाकाल लोक घोटाले, सतपुड़ा भवन में लगी आग और हाल ही में सीधी में आदिवासी युवक के साथ हुए अत्याचार जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। भनोट ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता महंगाई बेरोजगारी और कुशासन से त्रस्त है। जनता की आकांक्षाओं पर यह सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। बैठक में कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति सहित कांग्रेस के विधायक शामिल हुए।
तकनीकी समिति की बैठक में चुनाव कार्यों पर हुई चर्चा
सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के सवाल पर भनोट ने कहा कि सदन को चलाने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष की होती है। हम भ्रष्टाचार, आदिवासी अत्याचार, मप्र के ऊपर चढ़ते जा रहे कर्ज का मुद्दा उठाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि वह जनता के इन विषयों पर चर्चा करेंगे तो निश्चित तौर पर सदन सुचारू रूप से चलेगा। भनोट ने कहा कि कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस के सभी विधायक पुरजोर ढंग से और अनुशासित तरीके से जनता के मुद्दे सदन में उठाएं। विधायक दल की बैठक से पूर्व मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए तकनीकी समिति की बैठक हुई। बैठक को तकनीकी समिति के अध्यक्ष महेंद्र जोशी और निर्वाचन आयोग संबंधी कार्यों का संपादन कर रहे उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया सहित अन्य विशेषज्ञों ने संबोधित किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS