MP Election 2023: नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के करोड़ों की डील वाले कथित वायरल वीडियो पर बरसे कमलनाथ, जानें- क्या कहा?

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: बीते हफ्ते से मध्य प्रदेश की राजनीति में सुर्खियों में बना केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेन्द्र सिंह तोमर का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब वायरल वीडियो को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी ट्वीट किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि तोमर के बटे का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे से जुड़ा हुआ है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि ''मैं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से जानना चाहता हूं कि उनके लिए सबसे पहले पार्टी और परिवार का हित है या देशहित। केंद्रीय मंत्री और विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की तीन वीडियो अब तक सामने आ चुकी है. कथित तौर पर 100 करोड़ रुपए के लेनदेन से शुरू हुआ मामला अब 10000 करोड़ रुपए तक के लेनदेन तक पहुंच चुका है। इसमें मादक पदार्थों के व्यापार और कनाडा से सीधा संबंध दिखाया जा रहा है।'
मैं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से जानना चाहता हूं कि उनके लिए सबसे पहले पार्टी और परिवार का हित है या देशहित। केंद्रीय मंत्री और विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र के तीन वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं। कथित तौर पर 100 करोड रुपए के लेनदेन…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 15, 2023
'मध्य प्रदेश नहीं करेगा माफ'
इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताते हुए कमलनाथ ने कहा कि, ''यह मामला अब किसी व्यक्ति या पार्टी का नहीं है, बल्कि सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा और नशे के कारोबार से जुड़ता हुआ दिख रहा है। इसकी तत्परता से जांच होनी चाहिए ताकि पता चल सके कि सच क्या है और झूठ क्या है?'' उन्होंने आगे कहा, ''लेकिन दुख की बात यह है कि बीजेपी का पूरा राष्ट्रीय नेतृत्व इस समय मध्य प्रदेश में है और मध्य प्रदेश में जारी हुए राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर कोई एक शब्द तक नहीं बोल रहा। मैं आगाह करता हूं कि जो लोग राष्ट्रहित के सामने निजी हित को आगे रख रहे हैं। उन्हें मध्य प्रदेश माफ नहीं करेगा। ''
कांग्रेस ने लगाए ये आरोप
बता दें एक दिन पहले ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर केन्द्रीय मंत्री के बेटे के साथ लेन देने की चर्चा करने वाले व्यक्ति का वीडियो दिखाया था। इस वीडियो में व्यक्ति दावा कर रहा है कि पिछले कुछ दिनों से चल रहे वीडियो में देवेन्द्र तोमर से जो व्यक्ति बातचीत कर रहा है, वह मैं ही हूं। राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा था कि सत्य का पता लगाना एजेंसी का काम है. अब सरकार को किस बात का इंतजार है? इन लोगों ने कनाडा में 100 एकड़ की बेनामी जमीन खरीदी है। इसके छींटे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह तक पहुंच रहे हैं। गांजे की खेती में तोमर परिवार लिप्त है। ये सीबीआई, ईडी और नारकोटिक्स का मामला है। गांजे की खेती में तोमर परिवार पैसा लगाना चाह रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS