प्रधानमंत्री की मौजूदगी में आयोजित जनजातीय सम्मेलन को लेकर कमलनाथ ने की यह टिप्पणी

प्रधानमंत्री की मौजूदगी में आयोजित जनजातीय सम्मेलन को लेकर कमलनाथ ने की यह टिप्पणी
X
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भोपाल में आयोजित जनजातीय सम्मेलन एक इवेंट मैनेजमेंट शो है, प्रशासनिक शो है।

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमववार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भोपाल में आयोजित जनजातीय सम्मेलन एक इवेंट मैनेजमेंट शो है, प्रशासनिक शो है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के नाम पर अन्य लोगों को इकट्ठा किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को टारगेट दिया जा रहा है। पंचायत सचिव से लेकर तहसीलदार व अन्य सभी अधिकारियों को अलग-अलग टारगेट दिए गउ है, सबका कोटा फ़िक्स किया गया है।

सचिन पर लीगल टीम कर रही काम

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए विधायक सचिन बिरला को लेकर पूछे सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि इस मसले पर हमारी लीगल टीम वर्क कर रही है, तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर अगला कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उप चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर मंगलवार को बुलाई गई बैठक में चर्चा की जाएगी।

Tags

Next Story