दिल्ली में राहुल गांधी से मिले कमलनाथ, जानिए, एक घंटे की मुलाकात को लेकर चलीं क्या अटकलें

दिल्ली में राहुल गांधी से मिले कमलनाथ, जानिए, एक घंटे की मुलाकात को लेकर चलीं क्या अटकलें
X
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार की दोपहर 12 बजे दिल्ली में पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। लगभग एक घंटे तक चली इस मुलाकात को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि पिछले दिनों कमलनाथ की दिग्विजय सिंह के साथ मतभेद की खबरें सुर्खियां बनी थीं। एक बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले ही कांग्रेस छोड़कर जा चुके हैं, ऐसे में इन दो नेताओं के बीच मतभेद की खबरों से नेतृत्व चौकन्ना हो गया है। सूत्रों का कहना है कि इस संदर्भ में कमलनाथ से रिपोर्ट ली गई है। यह भी चर्चा है कि कमलनाथ से एक पद छोड़ने को लेकर भी बातचीत हुई है। हालांकि प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भी मुलाकात का ब्यौरा जारी किया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार की दोपहर 12 बजे दिल्ली में पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। लगभग एक घंटे तक चली इस मुलाकात को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि पिछले दिनों कमलनाथ की दिग्विजय सिंह के साथ मतभेद की खबरें सुर्खियां बनी थीं। एक बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले ही कांग्रेस छोड़कर जा चुके हैं, ऐसे में इन दो नेताओं के बीच मतभेद की खबरों से नेतृत्व चौकन्ना हो गया है। सूत्रों का कहना है कि इस संदर्भ में कमलनाथ से रिपोर्ट ली गई है। यह भी चर्चा है कि कमलनाथ से एक पद छोड़ने को लेकर भी बातचीत हुई है। हालांकि प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भी मुलाकात का ब्यौरा जारी किया है।

कांग्रेस ने जारी किया मुलाकात का ये ब्यौरा

सलूजा के अनुसार कमलनाथ और राहुल के बीच पांच राज्यों के चुनावों की स्थिति पर बातचीत हुई है। कमलनाथ ने उन्हें मध्यप्रदेश में 1 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहे कांग्रेस के प्रदेशव्यापी " घर चलो घर-घर चलो अभियान " की जानकारी दी है। साथ ही चल रहे सदस्यता अभियान व संगठन के विभिन्न विषयों की भी उन्हें जानकारी दी है। कमलनाथ ने राहुल गांधी को बताया है कि माहौल भाजपा के खिलाफ है और पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहने वाला है।

Tags

Next Story