NAROTTAM MISHRA BIG STATEMENT: कमलनाथ ने वल्लभ भवन से सिर्फ सौदेबाजी ही की, जनता कांग्रेस के पाखंड को समझती है...

NAROTTAM MISHRA BIG STATEMENT: कमलनाथ ने वल्लभ भवन से सिर्फ सौदेबाजी ही की, जनता कांग्रेस के पाखंड को समझती है...
X
Narottam mishra give big statement on kamalnath said he is businessmen, priyanka gandhi called election is Hindu

भोपाल : मध्यप्रदेश में आने वाले कुछ समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को देखते हुए दोनों ही पार्टियां जनता को अपनी ओर लाने के लिए एक से बढ़कर एक घोषणाएं कर रहे हैं। ताकि आने वाले समय में वह बहुमत से सरकार बना सके। इसी कड़ी में आज प्रियंका गाँधी जबलपुर के द्वारे में पहुंची है। जिसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कस्ते हुए कहा कि संस्कारधानी की जगह किसी और शहर को चुन लेती।

नरोत्तम मिश्रा बोले- ये चुनावी हिन्दू हैं

इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऐसे लोगों के साथ मंच शेयर कर रही हैं जो महिलाओं को कही आइटम बोलते हैं, कहीं टंच माल बोलते हैं। चुनाव के समय ही नर्मदा मैया क्यों याद आई हैं। ये चुनावी हिन्दू है, सब समझते है। यूपी चुनाव में गंगा नहाया था तो वहां दो सीटों पर ही कांग्रेस सिमट कर रह गई।

कमलनाथ को बताया बड़ा व्यापारी

नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के इस पाखंड को अच्छी तरह समझती है। इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ पर हमला करते हुए बड़ा व्यापारी बताया है। उन्होंने कहा कि प्रेम सेवा समर्थन से ही उनकी कोई समझ नहीं है। सौदागर सौदेबाजी धोखेबाजी यही उनकी समझ में आता है। महिलाओं, किसानों को वह लगातार धोखा देते आ रहे है।

बुलडोजर की कार्रवाई तो होती ही है

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दमोह के गंगा जमना स्कूल के मामले में कहा कि जांच सही दिशा में चल रही है। इस तरह की फिरकापरस्त ताकतों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई तो होती ही है।

Tags

Next Story