अश्लील सीडी पर बयान से पलटे कमलनाथ, बोले- सीडी मेरे पास नहीं, मुझे तो अफसरों ने दिखाई थी

अश्लील सीडी पर बयान से पलटे कमलनाथ, बोले- सीडी मेरे पास नहीं, मुझे तो अफसरों ने दिखाई थी
X
कल एसआईटी ने अदालत में कहा था कि कमलनाथ ने उसे हनीट्रेप से जुड़ी कोई सीडी नहीं दी और आज खुद कमलनाथ भी अपने पूर्व के बयान से पलट गए। उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई सीडी नहीं है। मुझे तो अफसरों ने सीडी दिखाई थी। जबकि पहले कमलनाथ अपने पास सीडी होने के बात कह चुके थे। प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की बैठक में हिस्सा लेने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए यह बात कही।

भोपाल। कल एसआईटी ने अदालत में कहा था कि कमलनाथ ने उसे हनीट्रेप से जुड़ी कोई सीडी नहीं दी और आज खुद कमलनाथ भी अपने पूर्व के बयान से पलट गए। उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई सीडी नहीं है। मुझे तो अफसरों ने सीडी दिखाई थी। जबकि पहले कमलनाथ अपने पास सीडी होने के बात कह चुके थे। प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की बैठक में हिस्सा लेने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए यह बात कही।

पेन ड्राइव, सीडी पुलिस के पास

कमलनाथ ने कहा कि पेन ड्राइव और सीडी पुलिस के पास है। मैंने पुलिस से कहा था कि और जांच करो कि ये सही है या गलत, क्योंकि कोई भी कुछ भी बना लेता है। मैं ऐसी कोई चीज नहीं करना चाहता, जिससे मध्यप्रदेश की बदनामी हो। इसलिए ये जांच में पड़ा था। इसके आगे क्या हुआ? नहीं जानता।

सीडी किसने दिखाई, याद नहीं

पत्रकारों ने पूछा कि आपके कार्यकाल में जो डीजीपी थे, उन्होंने सीडी दिखाई थी, जवाब में कमलनाथ बोले ये मैं भूल गया। तीन-चार पुलिस अधिकारी आए थे। उन्होंने मुझे अपने लैपटॉप में दिखाया था। 1 मिनट 30 सेकंड का था। मैंने 30 सेकंड देखा। मैंने कहा था कि इसे आप चेक करिए। ये मैं देखना नहीं चाहता। मैं पेन ड्राइव अपने पास नहीं रखना चाहता था। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर लीडर डॉ. गोविंद सिंह के पास सीडी होने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि गोविंद सिंह को सीडी भाजपा वालों ने ही दी होगी।

Tags

Next Story