बीना पहुंचे कमलनाथ बोले- अरुणोदय चौबे को क्यों घर बैठना पड़ा, उन पर कैसे केस लादे गए? जानिए तो सामने आ जाएगी हकीकत

भोपाल। प्रदेश के बीना दौरे पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि मीडिया के बंधु वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुणोदय चौबे से एक बार पूछे कि उन्हें क्यों घर बैठना पड़ रहा है, किस प्रकार उन पर दबाव बनाया गया और केस लादे गए? यह सिर्फ अरुणोदय चौबे की बात नहीं है। छोटे से बड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर इसी प्रकार राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है। कांग्रेस इस अन्याय का मुकाबला कर रही है।
बीना को जिला बनाने की घोषणा तीन बार
कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज ने बीना को जिला बनाने की तीन बार घोषणा की है, परंतु अब तक उनकी घोषणा का कोई अता पता नहीं। वे तो घोषणा मशीन है और साथ ही झूठ बोलने की भी मशीन हैं। उन्होंने कहा कि मैं घोषणाओं की राजनीति में विश्वास नहीं करता। यदि कांग्रेस की सरकार बनती है और यहां के लोग चाहेंगे तो बीना अवश्य जिला बनेगा। कमलनाथ ने कहा कि यहां 88 करोड़ का अस्पताल बनाया गया कोरोना के दौरान। मैं पूछना चाहता हूं कि ₹88 करोड़ के अस्पताल में कितने लोगों का इलाज हुआ? आखिर यह अस्पताल गया कहां?
ओलावृष्टि का नहीं मिला मुआवजा
कमलनाथ ने कहा कि हाल ही में ओलावृष्टि हुई थी। शिवराज ने मुआवजे की बात की थी, लेकिन अब तक किसानों को एक पैसा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अकेले सागर जिले में ही हमने अपनी सरकार के दौरान लगभग 90000 किसानों का कर्जा माफ किया था। मेरे पास नाम, गांव का नाम, फोन नंबर सहित सभी किसानों की सूची है। नाथ ने कहा कि पिछले 18 वर्षों में बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश की तस्वीर सबके सामने हैं, बीजेपी ने मध्यप्रदेश को अंदर से खोखला कर दिया है। आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है।
कांग्रेस संगठन् में आई मजबूती
कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के हमारे संगठन में काफी हद तक मजबूती आई है। बूथ मैनेजमेंट पर हमें और फोकस करने की आवश्यकता है। मेरा मानना है "सबसे भारी बूथ प्रभारी" और हम अपने बूथ मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS