कमलनाथ ने दोहराया वादा- किसानों का कर्ज माफ करेंगे, महिलाओं को हर माह 1500, 500 में देंगे गैस सिलेंडर, सुभाष यादव की प्रतिमा का अनावरण

भोपाल। मप्र कांग्र्रेेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत की बाद सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ करेगें । प्रत्येक महिला को प्रतिमाह 1500 रूपये देगे और गृहणियों को 500 रूपये में गैस सिलेण्डर देगे । खरगोन जिले के सरवरदेवला गांव में म.प्र. के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव की प्रतिमा के अनावरण के बाद राज्य स्तरीय किसान और सहकारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद म.प्र. के भविष्य की हम नई शुरूआत करेगें । इस ऐतिहासिक अवसर पर अयोध्या हनुमान गढी के मंहत संत श्री कल्याणदास जी महाराज और सहकारी सूतमिल और शक्कर कारखाने की अध्यक्ष श्रीमती दमयन्ती सुभाष यादव और उनके परिवार के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे ।
याद किया सुभाष यादव के साथ रिश्ता-नाता
पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री अरूण यादव और उनके अनुज विधायक सचिन यादव की मेजबानी में सहकारी शक्कर कारखाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा कि मेरा स्व. सुभाष यादव और उनके परिवार से गहरा नाता और रिश्ता रहा है । हम दोनों ने मिलकर प्रदेश में विकास की एक नई शुरूआत की थी । स्व. सुभाष यादव हरित क्रांति और विकास के अग्रदूत थे । हम सभी मिलकर उनके अधूरे सपनों को भी पूरा करेगें । स्वागत भाषण देते हुए विधायक सचिन यादव अपने पिताश्री को याद करते हुए भावुक हो गए और कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलते हुए हम कसरावद और निमाड़वासियों की सेवा में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगें । इन्दौर की घटना को लेकर अरूण यादव ने कांग्रेस नेताओं के स्वागत कार्यक्रम को मंच से स्थगित करते हुए सभी उपस्थित जनों से दो मिनट का मौन करवाते हुए दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
दिग्गजों ने कहा- सुभाष यादव ने दिया कृषि और सहकारिता का ज्ञान
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और म.प्र. प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कहा कि स्व. सुभाष यादव मे किसान और गरीबों के लिये तड़प थी । उन्होने किसानों के खेतो में सिंचाई का पानी पहुचाया और उन्हें समृद्धशाली बनाया । म.प्र.विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्दसिंह ने कहा कि मुझे सहकारिता का पाठ स्व. सुभाष यादव ने पढाया । मै सहकारिता मंत्री बना तो उन्होने मुझे पूरा मार्गदर्शन दिया । वे सहकारी आंदोलन के पुरोधा थे । राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि मै स्व. सुभाष यादव के संघर्ष का साक्षी हूॅ । उन्होनें सहकारिता आंदोलन को बचाने के लिये भाजपा सरकार के खिलाफ एक लम्बी लडाई लडी और जीत हासिल की । वर्ष 1993 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में सहकारी आंदोलन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि उन्होेने पिछडा वर्ग के लोगों के साथ ही सर्वहारा वर्ग के हितों के लिये अनेक लडाईया लडी और उनका हक दिलाया । पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और कांतिलाल भूरिया ने कहा कि आज के दिन हम सभी निमाड के शिल्पकार स्व0 सुभाष यादव को प्रणाम कर श्रृद्धांजलि अर्पित करते है ।
अरूण यादव और सचिन यादव के साथअधूरे सपनों को पुरा करेगें
कमलनाथ ने स्व0 सुभाष यादव को श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुये कहा कि मै और सुभाष यादव लगातार 10 वर्ष तक साथ मे सांसद रहे है । कृषि और सहकारिता की सीख मुझे उनसे मिली थी। उन्होने इसका मुझे ज्ञान दिया । अरूण यादव और सचिन यादव भी उनके रास्ते पर चलते हुये आपकी सेवा कर रहे है । दिग्विजयसिंह, जेपी अग्रवाल, विवेक तनखा,डॉ0गोविंद सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया ने भी अपने उद्बोधन में स्व0सुभाष यादव को याद करते हुये कहा कि अरूण यादव और सचिन यादव के साथ मिलकर हम सभी उनके अधूरे संकल्प और सपनों को पूरा करेगें । सम्मेलन का संचालन म.प्र. कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक योगेश यादव ने किया । आभार प्रदर्शन पूर्व सांसद और संचालक ताराचन्द पटेल ने किया ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS