गारंटी वॉर’ पर कमलनाथ ने किया पलटवार ,बोले कितने लोग UCC समझते हैं BJP जनता को भटका रही

गारंटी वॉर’ पर कमलनाथ  ने किया पलटवार ,बोले कितने लोग UCC समझते हैं BJP जनता को भटका रही
X
हाल ही में भोपाल में हुए मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर जम कर निशाना साधा था ।इस दौरान मोदी ने UCC को लेकर भी विपक्षी पार्टियों को घेरा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोटाले और भृष्टाचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी ।PM के इस बयान का मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार किया है और कहा है कि उन्होंने कांग्रेस का नाम नहीं लिया, उनका इशारा शिवराज सिंह चौहान पर भी हो सकता है।

हाल ही में भोपाल में हुए मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर जम कर निशाना साधा था ।इस दौरान मोदी ने UCC को लेकर भी विपक्षी पार्टियों को घेरा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोटाले और भृष्टाचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी ।PM के इस बयान का मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार किया है और कहा है कि उन्होंने कांग्रेस का नाम नहीं लिया, उनका इशारा शिवराज सिंह चौहान पर भी हो सकता है।

आम लोग नही जानते UCC

मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज आम जनता के मुद्दे हैं महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, किसान यह आज जनता के मुद्दे हैं कितने लोग यूसीसी समझते हैं? आम लोग खड़े हैं पूछिए जानते हैं यूसीसी क्या है? चुनाव से पहले वह अपनी बात करेंगे हम अपनी बात करेंगे।PM विपक्ष को बौखलाया हुआ कहते हैं।क्या मैं बौखलाया हुआ लग रहा हूं। PM ने कांग्रेस का नाम नहीं लिया, उनका इशारा शिवराज सिंह चौहान पर भी हो सकता है

PM मोदी ने क्या कहा था

पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि वह तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के बजाए ‘‘संतुष्टिकरण’’ के रास्ते पर चलेगी। विपक्ष समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मुद्दे का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने और भड़काने के लिए कर रहा है। भारतीय मुसलमानों को यह समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उन्हें भड़काकर उनका फायदा लेने के लिए उनको बर्बाद कर रहे हैं।

Tags

Next Story