Kamal Nath Sabha In Ujjain : कमलनाथ की सुरक्षा में हुई चूक, टला बड़ा हादसा

उज्जैन। जिले की तहसील महिदपुर में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आमसभा आयोजित हुई। यहां दो हादसे हुए हैं। बस स्टैंड पर कमलनाथ की आमसभा चल रही थी, जिसके चलते पूरे महिदपुर में ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई थी, उसी दौरान एक ट्रैक्टर वहां से गुजरा ट्रैक्टर के बोनट पर 4 साल का बच्चा बैठा हुआ था, जो अचानक ब्रेक लगने से नीचे आ गिरा और ट्रैक्टर के पहिए में कुचलने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर को बच्चे के पिता ही चला रहे थे।
गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ
घायल बच्चे को अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बच्चे का नाम शिवम है और परिवार आगर का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं, दूसरा हादसा पूर्व मुख्यमंत्री जब महिदपुर हेलीकॉप्टर से पहुंचे और हेलीपैड पर उड़न खटोला थमा, उसी दौरान उत्साही कांग्रेस कार्यकर्ता झंडे लेकर हेलीकॉप्टर की ओर दौड़ लगाते दिखाई दिए, ऐसे में सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी कुछ समझ नहीं पाए और तमाम कांग्रेसी झंडे लहराते हुए हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों तक पहुंच गए। गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS