कमलनाथ ने कहा, दो माह के अंदर कराए जाएं पंचायत चुनाव वरना कांग्रेस गांव-गांव जाएगी, जानिए और क्या बोले

कमलनाथ ने कहा, दो माह के अंदर कराए जाएं पंचायत चुनाव वरना कांग्रेस गांव-गांव जाएगी, जानिए और क्या बोले
X
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि पंचायत चुनाव असंवैधानिक तरीके से कराए जा रहे थे। ओबीसी आरक्षण सरकार की गलती के कारण खत्म हुआ है। उन्हाेंने सरकार से मांग की कि पंचायत चुनाव दो माह के अंदर कराए जाएं वर्ना कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव जाएंगे और हकीकत समझाएंगे। कमलनाथ अपने निवास में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि पंचायत चुनाव असंवैधानिक तरीके से कराए जा रहे थे। ओबीसी आरक्षण सरकार की गलती के कारण खत्म हुआ है। उन्हाेंने सरकार से मांग की कि पंचायत चुनाव दो माह के अंदर कराए जाएं वर्ना कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव जाएंगे और हकीकत समझाएंगे। कमलनाथ अपने निवास में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

नाटक नौटंकी का मुकाबला नहीं कर सकता

कमलनाथ ने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाटक नौटंकी का मुकाबला नहीं कर सकता। सरकार पंचायत चुनाव नहीं कराना चाहती। जो चुनाव सरकार कराना चाह रही थी वह असंवैधानिक था। शिवराज सरकार काला कानून अध्यादेश के रूप में लेकर आई। प्रधानमंत्री की सुरक्षा का राजनीतिकरण गलत है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी इसकी जांच करेगी।

किसानों को तत्काल मिले मुआवजा

कमलनाथ ने कहा कि मैंने अधिकारियों तक की नहीं सुनी थी और फसलों के नुकसान पर किसानों को तत्काला मुआवजा दिया था। इसलिए इस सरकार को भी तत्काल किसानों को राहत देना चाहिए। उनकी फसल बारिश और ओले गिरने से बरबाद हो गई है।

Tags

Next Story