कमलनाथ ने कहा- कांग्रेस सरकार बनने पर हर बड़े शहर में बनाएंगे "रैपिड रेस्क्यू फोर्स", पीड़ितों से मुलाकात कर यह भी बोले

कमलनाथ ने कहा- कांग्रेस सरकार बनने पर हर बड़े शहर में बनाएंगे रैपिड रेस्क्यू फोर्स, पीड़ितों से मुलाकात कर यह भी बोले
X
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इंदौर के बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुई दुखद घटना स्थल और अस्पताल में पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद कहा कि इंदौर में हुई घटना ना केवल इंदौर को बल्कि समूचे मध्यप्रदेश को कलंकित करती है। लोगों ने मीडिया के सामने बताया कि नोटिस दिए जाने के बावजूद राजनीतिक दबाव के चलते अवैध निर्माण पर कार्यवाही नहीं की गई। हादसे के लगभग 12 घंटे बाद मिलिट्री पहुंची। हमने तय किया है कि हमारी सरकार बनी, तो हर बड़े शहर में "रैपिड रेस्क्यू फोर्स" बनाएंगे।

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इंदौर के बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुई दुखद घटना स्थल और अस्पताल में पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद कहा कि इंदौर में हुई घटना ना केवल इंदौर को बल्कि समूचे मध्यप्रदेश को कलंकित करती है। लोगों ने मीडिया के सामने बताया कि नोटिस दिए जाने के बावजूद राजनीतिक दबाव के चलते अवैध निर्माण पर कार्यवाही नहीं की गई। हादसे के लगभग 12 घंटे बाद मिलिट्री पहुंची। हमने तय किया है कि हमारी सरकार बनी, तो हर बड़े शहर में "रैपिड रेस्क्यू फोर्स" बनाएंगे। "बिल्डिंग कोड" और " सेफ्टी कोड" लाकर उसका सख्ती से पालन कराएंगे।

घायलों को पता नहीं, उनके परिवार के सदस्य नहीं रहे

कमलनाथ ने कहा कि अस्पतालों में घायल कई मरीजों को पता भी नहीं है कि उनके परिवारों के सदस्य अब इस दुनिया में नहीं रहे। कई परिवारों ने अपनों को खो दिया ऐसे बच्चे मिले जो कहते थे हमें अपनी मां से मिला दो, मां बोली मुझे अपने बच्चों से मिलवा दो, उन्हें बताया तक नहीं जा सकता कि क्या हाल है।


Tags

Next Story