कमलनाथ ने कहा, ओबीसी आरक्षण पर मुस्करा-मुस्करा कर झूठ बोल रही है शिवराज सरकार, मुख्यमंत्री से पूछा यह सवाल

कमलनाथ ने कहा, ओबीसी आरक्षण पर मुस्करा-मुस्करा कर झूठ बोल रही है शिवराज सरकार, मुख्यमंत्री से पूछा यह सवाल
X
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर मप्र की भाजपा सरकार पर बुधवार काे फिर हमला बोला। उन्हाेंने कहा कि सरकार इस मामले में मुस्करा-मुस्करा कर झूठ बोल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि आपने मंगलवार को कांग्रेस के स्थगन पर कहा था कि पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के बिना नहीं होंगे। आपको बताना चाहिए कि इस मसले पर आपने क्या किया। उन्होंने दोहराया कि हम भी सरकार के साथ कोर्ट जाने के लिए तैयार हैं।

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर मप्र की भाजपा सरकार पर बुधवार काे फिर हमला बोला। विधानसभा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्हाेंने कहा कि सरकार इस मामले में मुस्करा-मुस्करा कर झूठ बोल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि आपने मंगलवार को कांग्रेस के स्थगन पर कहा था कि पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के बिना नहीं होंगे। आपको बताना चाहिए कि इस मसले पर आपने क्या किया। उन्होंने दोहराया कि हम भी सरकार के साथ कोर्ट जाने के लिए तैयार हैं।

उमा, गोपाल का किया जिक्र

कमलनाथ ने सरकार की नियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि सदन में दिए आश्वासन के बाद मुख्यमंत्री क्या कदम उठा रहे हैं। सदन में मुख्यमंत्री इसकी जानकारी दे, स्थिति स्पष्ट की जाए। सरकार बताए कि उन्होंने अभी तक क्या कदम उठाया है। सरकार जल्द से जल्द इस मामले में कोर्ट जाए। कमलनाथ ने उमा भारती, गोपाल भार्गव का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने भी सच कहते हुए सवाल उठाए हैं।

Tags

Next Story