कमलनाथ ने कहा- शिवराज को चुनाव आते ही आ गई माताओं, बहनों की याद, खातेगांव में दोहराए ये वादे

भोपाल। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो घोषणा मशीन ही नहीं है, बल्कि झूठ बोलने की मशीन भी हैं। पिछले 18 वर्षों में उन्हें प्रदेश की माताओं-बहनों की याद नहीं आई, चुनाव आते देख लाडली बहनों की याद आने लगी। कमलनाथ खातेगांव में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खातेगांव नेमावर कृषि क्षेत्र है, यहां की पावन भूमि और यहां के अन्नदाताओं को नमन करता हूं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं लंबे समय बाद यहां आया हूं पर इस बात का बहुत दुख भी है कि नेमावर की घटना के कारण यह पावन भूमि पूरे प्रदेश में बदनाम हुई।
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा लिया गया कर्ज
श्री नाथ ने कहा कि चुनाव आता देख रोज नई घोषणाएं कर रहे हैं शिवराज जी, प्रदेश पर साढ़े 3 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज लाद दिया गया है, मैं मान जाता यदि यह लिया हुआ कर्जा हमारे अतिथि शिक्षकों को नियमित करने में, हमारी आशा उषा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने में, हमारे नौजवानों को रोजगार देने के काम आता। परंतु लाखों करोड़ों रुपए कर्जा लिया और यह पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, बड़े-बड़े ठेके देखकर कमीशन लिया गया। किसका पैसा लूटा गया है, किसके नाम पर कर्जा लिया गया है?
कमलनाथ ने दोहराए ये वादे
नाथ ने कहा कि हम शिवराज सिंह चौहान की तरह झूठ और घोषणाओं में भरोसा नहीं करते, हमने वचन दिया है कि अपनी माताओं बहनों के खाते में 1500 रुपए प्रतिमाह और जो गैस सिलेंडर भाजपा शासन में 1150 को पार कर चुका है उस गैस सिलेंडर को हम 500 रू. में देने का कार्य करेंगे। मध्य प्रदेश के अन्नदाता का जो कर्ज हम माफ करना चाहते थे, उस किसान कर्ज माफी की योजना को दोबारा शुरू किया जाएगा। आपको संकल्प लेना पड़ेगा आपको कमर कसनी पड़ेगी और मुझे पूरा भरोसा है कि यदि आप सब ने ठान लिया तो खातेगांव का झंडा मध्यप्रदेश की विधानसभा में लहराएगा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS