कमलनाथ ने कहा- पिछले चुनावों की गलतियों से सबक लेकर बनाएंगे आगे की रणनीति, जानिए और क्या बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि आज राजनीति में बहुत परिवर्तन आ गए हैं। राजनीति बहुत स्थानीय हो गई है। हम पिछले चुनावों की गलतियों से सबक लेकर आगे की रणनीति बनाएंगे। पिपरिया दौरे पर पहुंचे कमलनाथ पत्रकारों से बात कर रहे थे।
ऐसे हालात में निकाल रहे विकास यात्रा
कमलनाथ ने कहा कि आज किसान खाद बीज और फसलों के उचित मूल्य के लिए भटक रहा है। नौजवान बेरोजगार है। छोटा व्यापारी आज परेशान है। प्रदेश की आर्थिक गतिविधि चौपट हो चुकी है। ताज्जुब की बात है कि ऐसे समय में भी शिवराज सिंह चौहान विकास यात्रा निकाल रहे हैं। शासकीय तंत्र का दुरुपयोग और पुलिस, पैसे और प्रशासन का उपयोग करके विकास यात्रा निकाली जा रही है। इसीलिए प्रदेश के 160 से ज्यादा जगहों पर विकास यात्रा का विरोध हुआ है।
नर्मदापुरम जिले के 53 हजार किसानों के कर्ज किए माफ
कमलनाथ ने कहा कि नर्मदापुरम ऐसा जिला है, जहां हमने 53000 किसानों का कर्जा माफ किया। मेरे 15 महीने के कार्यकाल की जनता साक्षी है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के संरक्षण के लिए हम अपने वचन पत्र में विशेष रुप से प्रावधान लेकर आ रहे हैं। निष्पक्ष पत्रकार सच की आवाज उठाना चाहते हैं और भारतीय जनता पार्टी अपने कर्मों को छुपाना चाहती है। निष्पक्ष पत्रकारों पर आज बहुत बड़ी जवाबदारी है, वे सच्चाई को जनता के सामने लेकर आएं।
अधूरे वादे पूरा करने होगी प्राथमिकता
कमलनाथ ने कहा कि अतिथि विद्वान हों, संविदा कर्मी या ठेका श्रमिक, हमने सभी की मांगों को लेकर घोषणा की है। पिछली सरकार में जो वादे अधूरे रह गए थे उन्हें पूरा करना प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लाखों करोड़ों रुपए कर्जा लिया है। क्या इस कर्ज का उपयोग हमारे संविदा कर्मियों, अतिथि शिक्षकों, ठेका श्रमिकों को नियमित करने में किया गया? नहीं। इसके विपरीत कर्जा लेकर बड़े बड़े ठेके दिए गए और बड़े स्तर पर कमीशन खोरी की गई, योजना बाद में चौपट हो जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर बाकी बचे हुए किसानों का कर्जा माफ करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS