कमलनाथ ने कहा- हमें सिंधिया की जरूरत नहीं, यदि वे इतनी बड़ी तोप हैं तो ग्वालियर, मुरैना महापौर क्यों हार गए

कमलनाथ ने कहा- हमें सिंधिया की जरूरत नहीं, यदि वे इतनी बड़ी तोप हैं तो ग्वालियर, मुरैना महापौर क्यों हार गए
X
बुंदेलखंड के टीकमगढ़ पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसी सिंधिया की जरूरत नहीं। वे अब भाजपा के साथ हैं और यदि वे इतनी बड़ी तोप हैं तो ग्वालियर और मुरैना में महापौर का चुनाव भाजपा क्यों हार गई। कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत में अन्य कई मसलों पर भी बेबाक बात की।

भोपाल। बुंदेलखंड के टीकमगढ़ पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसी सिंधिया की जरूरत नहीं। वे अब भाजपा के साथ हैं और यदि वे इतनी बड़ी तोप हैं तो ग्वालियर और मुरैना में महापौर का चुनाव भाजपा क्यों हार गई। कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत में अन्य कई मसलों पर भी बेबाक बात की। बुल्डोजर की बात करने वाले मंत्री केा उन्होंने कहा कि याद रखें कि 8 महीने बाद क्या होगा और बुलडोजर का मुंह किस तरफ होगा।

लागू करेंगे ओल्ड पेंशन स्कीम

कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे, यह हमारा प्रण है। भारतीय जनता पार्टी कुछ चुनिंदा इकोनॉमिस्ट से सांठगांठ करके लेख प्रकाशित करवा रही है कि ओल्ड पेंशन स्कीम की आवश्यकता नहीं है परंतु ओल्ड पेंशन स्कीम बहुत आवश्यक है और हम इसे लागू अवश्य करेंगे।

जातिगत जनगणना को जरूरी बताया

कमलनाथ ने कहा कि जातिगत जनगणना करना बेहद आवश्यक हो चुका है, क्यों नहीं होनी चाहिए? आखिर यह लोग किस चीज से डर रहे हैं और क्या छुपाने का प्रयास कर रहे हैं। ये तो फौरन फैसला करना चाहिए की जातिगत जनगणना की जा सके। आज हमारे प्रदेश में कितनी विभिन्नता है, बुंदेलखंड , महाकौशल, ग्वालियर चंबल को ले लीजिए, हमारे संभागों में कितनी जातीय विभिन्नता है। यह बात जनगणना में खुलकर सामने आ जाएगी।

विकसित जिलों में मेडिकल कालेज देने का फायदा नहीं

कमलनाथ ने कहा कि विकसित जिलों में मेडिकल कॉलेज देने से कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि विकसित जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होती हैं प्राइवेट अस्पताल भी मौजूद होते हैं मेडिकल कॉलेज की सबसे ज्यादा जरूरत बुंदेलखंड जैसे पिछड़े हुए जिलों में है।

Tags

Next Story