Madhya Pradesh News: कमलनाथ बोले - कांग्रेस सरकार बनते ही सिख समाज के साथ किया जाएगा न्याय

Madhya Pradesh News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने बताया कि चार महीने बाद विधानसभा के चुनाव होना है। भाजपा सरकार (BJP Government) हर हथकंडे को अपनाकर आप लोगों को भ्रमित कर गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर आप सभी की समस्याओं का ध्यान रखा जाएगा और आपकी जो भी मांगे हैं, उन्हें कांग्रेस वचन में शामिल कर पूरा किया जाएगा। आप सभी कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की सरकार बनाने में पूरी निष्ठा से जुट जायें और किसी भ्रमजाल का शिकार न हो। कमलनाथ अपने निवास पर आयोजित सिख समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों, विभिन्न जिलों से आये गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष गण, कमेटी मेंबर्स व समाज बंधुओं की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि सिख समाज जनसेवा के प्रति समर्पण भाव रखने वाला समाज है। इस समाज के लोग अपने त्यौहारों जैसे बैशाखी, लौहड़ी, सिख गुरू साहेबान के गुरूपर्व बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। और बड़ी उत्सुकता के साथ बिना भेद-भाव के बड़े-बडे़ लंगरों का आयोजन कर लोगों की सेवा पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से करते हैं। कांग्रेस सरकार आने पर उनकी मांगों को उनकी मांगों को दृष्टिगत रखते हुए सिख समाज के साथ न्याय किया जायेगा।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से कौमी एकता प्रकोष्ठ के कांग्रेस अध्यक्ष सचप्रीत सिंह (सच सलूजा) ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये सिख समाज की ओर से विभिन्न समस्याओं को कमलनाथ के समक्ष अवगत कराया। बैठक में तीर्थ दर्शन में जोड़े गये सिख धार्मिक स्थलों की यात्रा पुनः प्रारंभ करने, प्रदेश के विभिन्न गुरुद्वारा साहेब को दी गई। वहीं ग्रांट जो भाजपा सरकार ने रोक लगा दी थी, उसे फिर से शुरू करने का काम करेंगे।
बैठक में उपस्थित सिख समाज के सभी प्रतिनिधियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताक़त के साथ कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए संकल्प लिया है। बैठक में इंदौर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, औबेदुल्लागंज, धार, उज्जैन, खंडवा, बुरहानपुर, सहित प्रदेश के विभिन्न ज़िलों के सिख समाज के प्रतिनिधियों और वरिष्ठजन के साथ ही इंदौर, बुरहानपुर, भोपाल के कमेटी मेंबर्स सहित बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS