कमलनाथ ने बताया टिकट वितरण का फार्मूला, दावेदारों को वार्निंग भी दी, बताया सतना कार्यक्रम में क्यों नहीं आए अजय

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित अधिकारी-कर्मचारी सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण का फार्मूला बताया और दावेदारों को वार्निंग भी दी। उन्होंने कहा कि सतना के पिछड़ा वर्ग कार्यक्रम को लेकर अजय सिंह राहुल से बात हुई थी लेकिन वे व्यस्त थे। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि हर कार्यक्रम में सब लोग पहुंचें। जिसकी इच्छा होती है, वो आए।
टिकट फार्मूले पर कही ये बात
टिकट वितरण के फॉर्मूले को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्रत्याशी स्थानीय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति बहुत स्थानीय हो गई है और इस भावना से मैं सहमत हूं। सर्वे के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि मैंने विधायकों से कहा कि आप लोग अपना सर्वे खुद कर लीजिए। मैं ये भी कहना चाहता हूं कि बहुत सारे लोग सर्वे के नाम पर घूम रहे हैं। पैसे इकट्ठे कर रहे हैं, ये शिकायत आई है। हम कोई सर्वे नहीं करा रहे। कमलनाथ ने कहा कि सभी सावधान रहें। कोई सर्वे के नाम पर आए कि उन्हें पीसीसी ने, हाईकमान ने या कमलनाथ ने सर्वे के लिए भेजा है, ये सब गलत है।
सर्वे सिर्फ एक इशारा होते हैं
लंबे समय से हार रही सीटों पर छह महीने पहले टिकट देने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि पार्टी के अंदर इस पर चर्चा चल रही है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब में राहुल गांधी के साथ चलता था। पीछे जाने पर आम जनता से बहुत सारी जानकारी मिल जाती थी। मैं पूछता था कि कहां से हो, बताओ आपके यहां कौन ठीक रहेगा। जनता से सच्चाई पता चल जाती थी। उन्होंने कहा कि सर्वे हमेशा होते हैं। एआईसीसी भी सर्वे कराता है, लेकिन सर्वे सिर्फ एक इशारा होता है। सर्वे में सारी बातें सामने नहीं आतीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS