कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की बात पर भड़क गए कमलनाथ, लगा दी फटकार, जानिए ऐसा क्या बोल गए थे मसूद

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की बात पर भड़क गए कमलनाथ, लगा दी फटकार, जानिए ऐसा क्या बोल गए थे मसूद
X
नगर निगमों के महापौर प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए बुलाई गई बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अचानक पार्टी विधायक आरिफ मसूद पर भड़क गए। मसूद ने अल्पसंख्यकों के सम्मान का मुद्दा उठाते हुए वरिष्ठ विधायक आरिफ अकील को मंच में जगह देने की मांग उठाई थी। कमलनाथ फटकारते हुए कहा कि मैं आरिफ अकील से बात कर लूंगा। आप यहां अल्पसंख्यकों को लेकर राजनीति न करें।

भोपाल। नगर निगमों के महापौर प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए बुलाई गई बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अचानक पार्टी विधायक आरिफ मसूद पर भड़क गए। मसूद ने अल्पसंख्यकों के सम्मान का मुद्दा उठाते हुए वरिष्ठ विधायक आरिफ अकील को मंच में जगह देने की मांग उठाई थी। कमलनाथ ने फटकारते हुए कहा कि मैं आरिफ अकील से बात कर लूंगा। आप यहां अल्पसंख्यकों को लेकर राजनीति न करें। उन्होंने कहा कि यहां फोकट की बात करने की जरूरत नहीं है।

पांच प्रत्याशियाें का मसला नहीं सुलझा

कमलनाथ के निवास पर बुलाई गई प्रभारियों और प्रमुख नेताओं की बैठक में प्रदेश की 16 नगर निगमों में से 11 के महापौर प्रत्याशियों पर तो लगभग सहमति बन गई लेकिन शेष रह गई 5 नगर निगमों के महापौर प्रत्याशियों के लिए खींचतान के हालात हैं। जिन नामों पर सहमति बनी है उनमें भोपाल से विभा पटेल, इंदौर से संजय शुक्ला, उज्जैन से महेश परमार, बुरहानपुर गौरी दिनेश शर्मा, ग्वालियर शोभा सिकरवार, सागर से निधि सुनील जैन, मुरैना राजेंद्र शारदा सोलंकी, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह, सिंगरौली से अरविंद सिंह चंदेल, छिंदवाड़ा सुनील उइके तथा खंडवा से लक्ष्मी यादव शामिल हैं।




Tags

Next Story