Nakul Nath Big Statement: 7 दिसंबर को कमलनाथ लेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ! नकुलनाथ ने इस दावे के साथ दिया समारोह में आने का न्योता

Nakul Nath Big Statement: 7 दिसंबर को कमलनाथ लेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ! नकुलनाथ ने इस दावे के साथ दिया समारोह में आने का न्योता
X
नकुल नाथ ने आउटसोर्स कर्मचारियों से मुलाकात के दौरान उन्हें स्थायी शासकीय नौकरी देने का वचन दोहराया, कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए भोपाल आने का निमंत्रण दिया

Nakul Nath Big Statement: छिंदवाड़ा। 7 दिसंबर को कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे..ये दावा किया है उनके बेटे और सांसद नकुलनाथ ने। छिंदवाड़ा में आउटसोर्स कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होने ये बात कही और सभी कर्मचारियों को कमलनाथ के शपथ समारोह में आने का न्योता भी दिया। इसी के साथ उन्होने कांग्रेस के वचन पत्र में उन्हें स्थायी शासकीय नौकरी देने का वादा भी दोहराया।

नकुलनाथmp election 2023,mp assembly election 2023,madhya pradesh election 2023,mp election,mp elections 2023,mp election news,mp election 2023 date,mp election 2023 opinion poll,madhya pradesh assembly election 2023,rajasthan election 2023,election 2023,mp assembly elections 2023,mp election 2023 news,chhattisgarh election 2023,priyanka gandhi mp election 2023,mp elections 2023 news,mp election date,madhya pradesh election,assembly elections 2023 का बड़ा दावा

छिंदवाड़ा के राजीव भवन में आउटसोर्स कर्मचारी नकुलनाथ से मिलने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होने कहा कि ‘कांग्रेस के वचन पत्र में कमलनाथ जी ने आपकी मांग पूरी कर दी है। अब कोई आउटसोर्स नहीं होगा, सबको स्थायी शासकीय नौकरी मिलेगी।’ इसी के साथ उन्होने कहा कि आपको पिछले 18-19 साल से अन्याय का सामना करना पड़ा लेकिन 3 दिसंबर के बाद आपको न्याय मिलेगा। नकुलनाथ ने कहा कि अब सिर्फ सत्रह अठारह दिन बाकी हैं और सत्रह अठारह साल आपने अन्याय झेला है लेकिन आने वाले ये कुछ दिन आप पूरी ताकत से, पूरी मेहनत से कांग्रेस का सहयोग कीजिएगा। इसी के साथ उन्होने कहा कि आप सब 7 दिसंबर को कमलनाथ जी के शपथ ग्रहण समारोह में भोपाल जरुर आइयेगा।

खबर पर अपडेट जारी है......



Tags

Next Story