कमलनाथ की दिग्विजय को सलाह- आतंकियों का दोस्त कहने के लिए भाजपा प्रभारी मुरलीधर के खिलाफ दायर करें कोर्ट में केस, यह भी बोले

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि दिग्विजय सिंह को मैं सलाह दूंगा कि वह मुरलीधर राव के बयान पर उन पर केस करें। उन्होंने दिग्विजय को आतंकियों का दोस्त कहा है । कमलनाथ ने कहा कि एक 10 वर्ष के मुख्यमंत्री और लगभग 10 वर्ष प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे सम्मानित व्यक्ति पर इस प्रकार की भाषा का उपयोग करना निंदनीय है। इस पर दिग्विजय की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि मुरलीधर को कोर्ट में जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए।
कांग्रेस फाइल्स जैसे हथकंडे अपना रही भाजपा
कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए भाजपा "कांग्रेस फाइल्स" जैसे हथकंडे अपना रही है। आज 9 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है। इन्होंने तमाम लोगों पर केस दायर किए पर किसी को सजा नहीं हुई क्योंकि किसी भी मामले में दोषसिद्ध नहीं हुआ। सब ध्यान मोड़ने की साजिश है, जनता आज बहुत समझदार है, सब समझ रही है।
चुनाव नजदीक इसलिए प्रायोजित घटनाएं
कमलनाथ ने कहा कि बैतूल में कल भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति तोड़ने की घटना सामने आई है। चुनाव में मात्र 6 महीने बचे हैं, इसलिए इस प्रकार की प्रायोजित घटनाएं होना शुरू हुई है चाहे रामनवमी का जुलूस हो या इस प्रकार की कोई और अन्य घटना हो, समाज में विवाद और टेंशन की स्थिति निर्मित हो, यह भाजपा की रणनीति है। चुनाव में 6 महीने बचे हैं आप सब तैयार हो जाइए। भाजपा के तरह-तरह की नाटक नौटंकी और हर दिन नए-नए स्वांग करेगी, परंतु जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं। इस बार का चुनाव मध्य प्रदेश की जनता और भारतीय जनता पार्टी के बीच होगा।
भाजपा की टिप्पणियों की चिंता नहीं
आज प्रदेश प्रभारियों की बैठक में मेरी कोशिश होगी कि मैं सभी जिलों से आए हुए हमारे सम्मानित नेता गणों को ध्यान पूर्वक सुनूं और उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों के मुताबिक कार्य करेंगे। धर्म संवाद कार्यक्रम पर भारतीय जनता पार्टी की टिप्पणियों की मैं चिंता नहीं करता, हम अपना रास्ता स्वयं बनाते हैं और अपनी धार्मिक आस्थाओं के अनुसार कार्य करते हैं धर्म अथवा धार्मिक आस्थाओं का राजनीति में उपयोग नहीं करते। मैं आज सुबह से विभिन्न समाजों के सैकड़ों लोगों से मिल चुका हूं, आज भारतीय जनता पार्टी के भी कई नेता मुझसे मिलने आए, परंतु मैंने स्पष्ट कर दिया कि मैं किसी से एकांत में या गुप्त रूप से नहीं मिलूंगा, सभी से खुले तौर पर सबके सामने मुलाकात करूंगा।
डिग्री पर प्रधानमंत्री काे जवाब देना चाहिए
कमलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री पर यदि कोई सवाल उठा रहा है तो प्रधानमंत्री को उस पर जवाब देना चाहिए और देश की जनता के सामने साबित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले से भारतीय जनता पार्टी के लोग हमारे संपर्क में हैं परंतु हमारा फोकस जमीन से जुड़े हुए और लोगों से जुड़े हुए जनाधार वाले नेताओं पर है, जनता से जुड़े हुए नेता कभी छुपकर नहीं मिला करते, वह खुले तौर पर मुलाकात करना चाहते हैं। आज हर प्रकार के सर्वे में भारतीय जनता पार्टी और उसके विधायकों का बुरा हाल है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS