लाड़ली बहना योजना के जवाब में कमलनाथ का वादा- महिलाओं के लिए सबसे बड़ी योजना लाएगी कांग्रेस सरकार

लाड़ली बहना योजना के जवाब में कमलनाथ का वादा- महिलाओं के लिए सबसे बड़ी योजना लाएगी कांग्रेस सरकार
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना के जवाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए सबसे बड़ी योजना लागू करने का वादा किया है। उन्होंने कहा है कि हर महिला को प्रतिमाह 1500 रुपए अर्थात साल में 18 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसमें अधिकांश महिलाओं को शामिल किया जाएगा।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना के जवाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए सबसे बड़ी योजना लागू करने का वादा किया है। उन्होंने कहा है कि हर महिला को प्रतिमाह 1500 रुपए अर्थात साल में 18 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसमें अधिकांश महिलाओं को शामिल किया जाएगा।

मोदी से तीन गुना बड़ी होगी योजना

कमलनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान सम्मान निधि में मिलते हैं सिर्फ 6000 रुपए। कमलनाथ की योजना मोदी की योजना से 3 गुनी बड़ी होगी। कांग्रेस सत्ता में आई तो शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना से डेढ़ गुना ज्यादा रकम देगी। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह की योजना में बहुत कम महिलाएं शामिल हैं जबकि कमलनाथ सरकार मध्य प्रदेश की अधिकतम बेटियों, बहनों, बहुओं और माताओं को हर महीने 1500 रुपए देगी।



Tags

Next Story