मध्यप्रदेश की खुरई घटना पर कमलनाथ की चेतावनी- दमनकारी कृत्य का डटकर करेंगे विरोध, जानिए और क्या कहा

मध्यप्रदेश की खुरई घटना पर कमलनाथ की चेतावनी- दमनकारी कृत्य का डटकर करेंगे विरोध, जानिए और क्या कहा
X
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सागर जिले के खुरई में गुरुवार को घटी घटना पर सरकार को चेताया है। उन्होंने कहा है कि निर्दोष कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी प्रकरण दर्ज कर प्रताड़ित किया जा रहा है जबकि उन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस ने मिलकर हमला किया। नाथ ने कहा कि इस तरह के दमनकारी कृत्य पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेंगे, डटकर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा याद रखे, सत्ता का दुरुपयोग ना करे, समय बदलते देर नही लगती है, क्षेत्र का माहौल ख़राब ना करे।

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सागर जिले के खुरई में गुरुवार को घटी घटना पर सरकार को चेताया है। उन्होंने कहा है कि निर्दोष कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी प्रकरण दर्ज कर प्रताड़ित किया जा रहा है जबकि उन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस ने मिलकर हमला किया। नाथ ने कहा कि इस तरह के दमनकारी कृत्य पर कांग्रेसी चुप नहीं बैठेंगे, डटकर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा याद रखे, सत्ता का दुरुपयोग ना करे, समय बदलते देर नही लगती है, क्षेत्र का माहौल ख़राब ना करे।

शांतिपूर्ण ज्ञापन देने गए, कर दिया हमला

कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश के सागर ज़िले के खुरई में विगत दिनो घटित एक घटना में बग़ैर जांच के कांग्रेसजनो पर दर्ज झूठे प्रकरण के विरोध में क्षेत्र के कांग्रेसजन विधिवत पूर्व अनुमति लेकर सम्बंधित अधिकारी को शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञापन देने के लिये खुरई में एकत्रित हुए थे। तभी वहां सुनियोजित तरीक़े से बड़ी संख्या में बाहर से बुलाए गए भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में पहुंचकर कांग्रेसजनो पर एवं पुलिस पर जमकर पथराव किया गया, जमकर गुंडागर्दी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया।

भाजपाईयों ने खदेड़ा, पुलिस ने लाठी जार्च किया

कमलनाथ ने कहा कि पुलिस ने गुंडागर्दी व पथराव कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पहले तो खदेड़ा लेकिन बाद में भाजपा नेताओ के दबाव में ज्ञापन देने आये निहत्थे कांग्रेसजनो पर पुलिस ने जमकर लाठियाँ बरसाईं। पथराव व लाठीचार्ज में कई बेक़सूर कांग्रेस के कार्यकर्ता घायल हुए हैं। अब पूरे मामले को अलग रंग देने के लिए सरकार व भाजपा नेताओ के दबाव में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने व उनका दमन करने का षड्यंत्र व खेल खेला जा रहा है। फ़र्ज़ीवाडा कर उन पर झूठे मुक़दमे लादने की साज़िश रची जा रही है।

खुरई के कांग्रेसजन अकेले नहीं

कमलनाथ ने कहा कि क्षेत्र के कांग्रेसजन अकेले नही है, उनके साथ पूरी कांग्रेस खड़ी है। हम ऐसे किसी भी दमनकारी कृत्य पर चुप नही बैठेंगे , डटकर विरोध करेंगे। हमारी माँग है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो लेकिन यदि किसी भी निर्दोष पर झूठी कार्यवाही होगी तो हम चुप नही बैठेंगे।

Tags

Next Story