Kamal Patel News : कृषि मंत्री कमल पटेल बोले , कृषि और लघु उद्योग विभाग मिलकर दूर कर सकता है बेरोजगारी

Kamal Patel News : कृषि मंत्री कमल पटेल बोले ,  कृषि और लघु उद्योग विभाग मिलकर  दूर कर सकता है  बेरोजगारी
X
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि देश में अगर बेरोजगारी दूर करना है तो कृषि और लघु उद्योग विभाग मिलकर ही देश को आत्मनिर्भर बना सकते है और युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं।

हरदा । प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इस को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों के द्वारा जनता को अपने पक्ष में लाने की कोशिश जारी है । इस को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं द्वारा अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए कई बयान दिए जा रहे हैं । इसी क्रम में अब प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का बढ़ रही बेरोजगारी पर बयान सामने आया है ।

कृषि और लघु उद्योग विभाग मिलकर ही देश को आत्मनिर्भर बना सकते है

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि देश में अगर बेरोजगारी दूर करना है तो कृषि और लघु उद्योग विभाग मिलकर ही देश को आत्मनिर्भर बना सकते है और युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं। मोदी जी के नेतृत्व में देश में इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने आगे कहा है कि सबसे ज्यादा रोजगार देने के अवसर पहले कृषि और इसके बाद लघु उद्योग विभाग के पास है।

पलायन को भी रोका जा सकता है

कृषि मंत्री ने कहा कि 139 करोड़ की जनसंख्या वाले हमारे देश के युवाओं को अगर रोजगार देना है तो छोटे और लघु उद्योग के माध्यम से ही सम्भव है । इसके द्वारा रोजगार की तलाश में गांवो से युवाओं के शहरों की तरफ हो रहे पलायन को भी रोका जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इतिहास गढ़ा जा रहा है

कमल पटेल के द्वारा आगे कहा गया कि यह दावा मेरे द्वारा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यह सत्य है कि 2013 के बाद का भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इतिहास गढ़ा जा रहा है। उसमें अधोसंरचना का जो मॉडल विकसित किया गया है। उससे आने वाले समय में कृषि और लघु उद्योग विभाग के माध्यम से पीएम मोदी ने बेरोजगार युवाओं को उनको उनके पैरों पर खड़े होने के रास्ते खोल दिए है।

Tags

Next Story