Kamal Patel News : टमाटर पर कृषि मंत्री की भविष्यवाणी , कोई 2 रु मे भी नहीं पूछेगा

भोपाल । पिछले 1 महीने से देश में टमाटर चर्चा का विषय बने हुए हैं । जिसका कारण टमाटर के मूल्य में हुई अत्यधिक वृद्धि है । जो कि आज भी मध्य प्रदेश सहित पूरे देश मे गरीब की थाली से अछूते हो रखे हैं यहां तक की मीडिल क्लास भी अपने आप को टमाटर खरीदने के लिए असमर्थ समझ रहा है । जिसका कारण है टमाटर के दामों का आसमान छूना ।
कृषि मंत्री कमल पटेल का एक बयान सामने आया है
अब टमाटर के बढ़ते दामों पर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का एक बयान सामने आया है । जिसमें उन्होंने कहा है कि मांग और आपूर्ति के बीच पैदा हुए अंतर के कारण टमाटर के दाम इतने बड़े हैं । लेकिन जब सब सामान्य हो जाएगा तो टमाटर को कोई ₹2 में भी नहीं पूछेगा ।
टमाटर की मांग ज्यादा है लेकिन आपूर्ति कम है
दरअसल कृषि मंत्री कमल पटेल के द्वारा मीडिया को दिए गए अपने बयान में कहा गया है कि आज भले ही टमाटर के दाम आसमान छू रहे हो लेकिन कल इसी टमाटर को कोई भी ₹2 मूल्य नहीं पूछेगा । टमाटर इतने महंगे इसलिए है कि उनकी मांग और आपूर्ति के बीच अंतर पैदा हो गया है । जिस वजह से उनके मूल्य में तैजी आई है । आज टमाटर की मांग ज्यादा है लेकिन आपूर्ति कम है ।
Damoh News : चोरी के आरोपी के मुंह मे मारी लात , बुरी तरह की पिटाई , देखे विडियों
लेकिन जैसे ही टमाटर की नई फसल आएगी कोई उसे दो रुपए मूल्य भी नहीं देगा कमल पटेल ने आगे कहा है कि लेकिन मध्य प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि किसानों को हमेशा उनकी फसल का उचित मूल्य मिले । लेकिन जब आपूर्ति अधिक हो जाएगी तो दाम बहुत न्यून हो जाते है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS