Kamalnath in Ujjain : पीसीसी चीफ ने किया बाबा महाकाल से पत्र के माध्यम से निवेदन , जानें क्या लिखा पत्र मे

उज्जैन । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर हमलावर है । इसी क्रम में उज्जैन मैं स्थित और देश विदेश में प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल के चरणों मैं पत्र चढ़ा प्रदेश को 50% कमीशन की सरकार से मुक्ति दिलाने का निवेदन किया है ।
भ्रष्ट सरकार से मुक्ति दिलाने का निवेदन
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होने महाकाल पहुंचे हैं । जहां पर उन्होंने मंदिर में पहुंचकर बाबा महाकाल के चरणों में एक पत्र याचना स्वरूप रखा । जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह बाबा महाकाल से मध्य प्रदेश की जनता को 50% कमीशन की भ्रष्ट सरकार से मुक्ति दिलाने का निवेदन कर रहे हैं ।
क्या लिखा है पत्र मे
पत्र मे लिखा है कि
जय महाकाल,
भगवान श्री महाकाल के चरणों में इस अकिंचन का दंडवत प्रणाम। हे अविनाशी,
मैं मध्य प्रदेश की समस्त दुखियारी प्रजा की ओर से आपसे अरज करता हूं कि मेरा मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार के दलदल में डूबता जा रहा है। भ्रष्टाचार की जननी पार्टी (BJP) के 50% के कमीशन राज ने घोटालों में किसी को नहीं छोड़ा है।
गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार से लेकर प्रभु स्वयं आपके महाकाल लोक के निर्माण तक में भ्रष्टाचार हुआ है। पूरी प्रजा इस कमीशन राज से त्राहि-त्राहि कर रही है। जो इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाता है उस पर झूठे मुकदमे डाल दिए जाते हैं और हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है।
आप मध्य प्रदेश की प्रजा को इस भ्रष्ट राज से मुक्ति दिलाएं, अपराधियों को दंड दें और
समस्त प्रजा का कल्याण करें।
आसुतोष तुम्ह अवढरदानी | आरति हरहु दीन जनु जानी ।।
आपका चरण सेवक
कमलनाथ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS