Kamalnath News : कमलनाथ ने किया भाजपा पर हमला, बोले भाजपा ने छीना है पुलिसकर्मियों का अधिकार

भोपाल । राजधानी में पुलिस विभाग में आज से शुरू होने वाले अवकाश को लेकर पुलिस अमला खुश है। थानों में रोस्टर बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय भेज दिया गया है।इस साप्ताहिक अवकाश का रोस्टर थाने में बनने के साथ साथ अवकाश मिलने वाले कर्मचारियों ने अभी अपने घर का रोस्टर बना लिया है। दरअसल, उनके घर के रोस्टर में परिवार के साथ समय बिताने का कॉलम नहीं था। अब साप्ताहिक अवकाश मिलने के बाद अधिकतर पुलिसकर्मी एक ही बात कह रहे हैं। वे अवकाश का एक दिन परिवार के साथ और अपने दोस्तों के साथ बिताएंगे। एक दिन का अवकाश मिलने से घर के सप्ताह भर के काम पूरे कर लेंगे, ताकि थाना ड्यूटी में पारीवारिक काम का तनाव न रहें।
कमलनाथ का बयान सामने आया है
लेकिन अब इसपर पीसीसी चीफ कमलनाथ का बयान सामने आया है कमलनाथ ने ट्विट कर कहा है कि मुझे खुशी है कि आज से मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को फिर से साप्ताहिक अवकाश देने की व्यवस्था शुरू की जा रही है। मैंने मुख्यमंत्री के रूप में जनवरी 2019 में प्रदेश के पुलिसकर्मियों को यह अधिकार दिया था। लेकिन शिवराज सरकार बनते ही पुलिसकर्मियों से उनका यह अधिकार छीन लिया गया था।
यह बात इसलिए याद दिला रहा हूं कि नीयत को समझना जरूरी है। एक तरफ कांग्रेस है जिसने सरकार बनते ही पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया, दूसरी तरफ भाजपा है, जिसे 18 साल तक साप्ताहिक अवकाश की याद नहीं आई, बल्कि उसने पुलिसकर्मियों का अधिकार छीना। साप्ताहिक अवकाश बहाल करके शिवराज सरकार पुलिसकर्मियों के साथ किए गए अन्याय का प्रायश्चित करने की कोशिश कर रही है। अगर यह प्रायश्चित सच्चे दिल से होता तब भी कोई बात थी, लेकिन पुलिसकर्मी अच्छी तरह जानते हैं कि यह तो मामा की चुनावी चाल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS