Kamalnath News : महिला कांग्रेस के कार्यक्रम में बोले कमलनाथ , प्रतियोगी परीक्षाओं में महिलाएं आ रही आगे

इंदौर। मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी है। यही कारण है कि आज का दिन इंदौर में सियासी लहजे से बड़ा होने वाला है । जहां एक तरफ गृहमंत्री अमित शाह इंदौर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी आज इंदौर में मौजूद है ।
जहां उन्होंने सर्वप्रथम 10:00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ बाण गंगा स्थित बाणेश्वर धाम में भगवान शिव का अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इसके बाद 11 बजे कमलनाथ रेडिसन होटल में दिग्विजय सिंह और एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक कन्हैया कुमार के साथ महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव की अहमियत कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।
इस कार्यक्रम में कमलनाथ ने कहा कि महिलाओं की प्राथमिकता और पब्लिसिटी पर 10 साल पहले तक ये कभी नहीं होता था कि हम सबको बताएं की प्रतियोगिता परीक्षा में महिलाएं कैसे आगे आ रहीं हैं। मैं सरकार की योजना पर विशवास नहीं रखता। महिलाएं स्वयं सामने आएं। बेनीफिशयरी खुद बताएं कहाँ कमी है।
इसके बाद जब कमलनाथ से ज्यूडिश्यरी और मीडिया में महिलाओं की भूमिका पर सवाल पूछा गया तो वह बोले कि क्या आप चाहते हैं की मैं कमेंट करूँ। हाथों में पेन है लेकिन हाथ बंधे हुए हैं। आप जजों से पूछिए की वो कैसे सिलेक्शन करते हैं। हम जजों के सिलेक्शन में राय दे सकते हैं। बहुत सी चीज़ें मेरिट बेस्ड होती हैं और महिलाओं में मेरिट है। महिलाओं को भी प्रिंट में मौका मिले। केवल पुरुष ही अच्छे एडिटर नहीं हो सकते। महिलाएं भी हो सकती हैं।
इस कार्यक्रम के बाद कमलनाथ , पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक कन्हैया कुमार के साथ आदिवासी युवा महापंचायत कार्यक्रम में नक्षत्र गार्डन में भाग लेने वाले है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS