Kamalnath News : कमलनाथ ने साधा भाजपा पर निशाना , बोले भाजपा सामाजिक हकमारी का है प्रतीक

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों के शीर्ष नेताओं द्वारा बयानबाजी तेज कर दी गई है । इस क्रम में कमलनाथ का एक नया ट्वीट आया है । जिसमें उन्होंने भाजपा पर जातिगत सर्वेक्षण को कानूनी उलझनों में फंसाने का आरोप लगाया है और कहा है कि भाजपा सामाजिक हकमारी का प्रतीक है ।
क्या लिखा ट्विट में
आपको बता दें कि कमलनाथ शिवराज सरकार को गर्ने के लिए रोजाना कम से कम एक ट्वीट कर रहे हैं इसके द्वारा वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हैं इसी क्रम में कमलनाथ ने आज अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा ‘जातिगत सर्वेक्षण’ को क़ानूनी तर्कों में उलझाकर बंद करवाना चाहती थी लेकिन माननीय पटना उच्च न्यायालय ने इस पर लगी रोक को हटाकर हर वंचित, शोषित के लिए ‘सामाजिक न्याय’ ही नहीं बल्कि आने वाले समय में ‘आर्थिक न्याय’ का भी रास्ता खोल दिया है।
समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोग जब अपने अधिकारों के लिए मिलकर एक साथ खड़े हो जाएँगे तो ये प्रभुत्ववादी सोच के गिनती के लोग सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने वाली इस गिनती-गणना के आगे कहीं नहीं टिकेंगे।
कमलनाथ ने आगे लिखा है कि जातीय जनगणना सबके हक़ की आनुपातिक हिस्सेदारी की राह खोलेगी और सच में लोकतंत्र की दिशा नीचे-से-ऊपर की ओर जाएगी। भाजपा की सामंती सोच ग़ैर-बराबरी और दमन की रही है, इसीलिए वो ग़रीब-कमज़ोर के हक़ को मारने के लिए जातीय जनगणना की विरोधी है।जनता जातीय जनगणना को रोकनेवाली भाजपा को अगले चुनाव में इस तरह बहिष्कृत करेगी कि मतगणना के दिन न तो उनके नेता दिखाई देंगे और न ही उनके प्रत्याशी। भाजपा सामाजिक हक़मारी का प्रतीक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS