kamalnath news : कमलनाथ ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना , बोले हर बात में सौदेबाजी कर रही है सरकार

kamalnath news : कमलनाथ ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना , बोले हर बात में सौदेबाजी कर रही है  सरकार
X
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी रोजाना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर एक ट्वीट तो कर ही रहे हैं । इस बार फिर कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है ।

भोपाल । प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा ( mp election) के चुनाव होने हैं । इस को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों एक दूसरे पर हमलावर है और दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व की आपसी में बयानबाजी चरम पर पहुंच चुकी है । इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath news) भी रोजाना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ( cm shivraj ) पर एक ट्वीट तो कर ही रहे हैं । इस बार फिर कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है ।

क्या बोले है कमलनाथ

कमलनाथ ने अपने ट्विटर पर शिवराज सरकार को घेरते हुए लिखा है कि मध्यप्रदेश में बनी सौदेबाजी की सरकार आजकल हर बात में सौदेबाजी कर रही है। 18 साल की सरकार में जिन लोगों को बहनों की याद नहीं आई और प्रदेश महिलाओं पर अत्याचार में बदतर स्थिति में पहुंचता गया, वे लोग आजकल बहनों की बात कर रहे हैं।

कमलनाथ ने आगे लिखा है कि कांग्रेस पार्टी ने जब स्पष्ट घोषणा कर दी कि कांग्रेस सरकार बनने पर मध्य प्रदेश की महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत ₹1500 प्रति माह और ₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा । तब अपना पाप धोने के लिए यह बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा को नारी सम्मान में घेरते हुए कहा है कि जिनकी नियत नारी सम्मान की होती है । वह 18 साल तक प्रतीक्षा नहीं करते और ना सम्मान करने में मोलभाव करते हैं। शिवराज जी लाड़ली बहनों के लिए योजनाएं नहीं ला रहे बल्कि अपने पाप धो रहे हैं। महिलाओं को उनका हक, अधिकार और सम्मान कांग्रेस पार्टी दिलाई थी।

Tags

Next Story