Kamalnath News : पीसीसी चीफ ने बोला भाजपा पर हमला , कहा भाजपा मप्र की ईमानदार छवि धूमिल करने की है अपराधी

Kamalnath News : पीसीसी चीफ ने बोला भाजपा पर हमला , कहा भाजपा मप्र की ईमानदार छवि धूमिल करने की है  अपराधी
X
पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा शिवराज सरकार के खिलाफ रोज ट्वीट कर हमला बोला जा रहा है । इसी क्रम में कमलनाथ ने आशीर्वाद को मध्य प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है ।
भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों के शीर्ष नेता एक दूसरे पर हमलावर है । इसके चलते ही पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा शिवराज सरकार के खिलाफ रोज ट्वीट कर हमला बोला जा रहा है । इसी क्रम में कमलनाथ ने आशीर्वाद को मध्य प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है ।

भाजपा ने दिया युवाओं को दोखा

पीसीसी के कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा के द्वारा मध्य प्रदेश को नौकरी घोटाले की कुख्यात प्रयोगशाला बना दिया गया है । बीजेपी मध्य प्रदेश की ईमानदार छवि को धूमिल करने का काम कर रही है । साथ ही कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर युवाओं और उनके भविष्य को धोखा देने का आप भी लगाया है ।

क्या लिखा है ट्विट में

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि जिस समय मप्र में भाजपा सरकार से विमुक्ति का समय आ रहा है उस समय अपनी अंतिम तिमाही में भाजपा सरकार तथाकथित नियुक्ति की बात कर रही है। इन अस्थायी नियुक्ति-पत्रों का भी वैसे ही कोई भविष्य नहीं है जैसे इस भाजपा सरकार का।

आख़िरी समय में मजमा लगाने से कुछ नहीं होगा। जिनका ख़ुद का रोज़गार छिनना पक्का है वो क्या किसी और को रोज़गार की गारंटी देंगे। हाथ हिला-हिलाकर दिखावटी अभिवादन और झूठी मुस्कान से अब कुछ नहीं होनेवाला। युवाओं को धोखा देना भविष्य को धोखा देना है। मप्र के आक्रोशित बेरोज़गार युवा भाजपा से हिसाब-किताब बराबर करने के लिए चुनाव के इंतज़ार में आतुर बैठे हैं।

भाजपा ने मप्र को नौकरी घोटालों की कुख्यात प्रयोगशाला बना दिया है। भाजपा मप्र की ईमानदार छवि धूमिल करने की अपराधी है।

Tags

Next Story