Kamalnath On Modi : पीसीसी चीफ का पीएम मोदी पर शायराना तंज , उनकी हज़ारों बातों में हर बात थी .........

Kamalnath On Modi : पीसीसी चीफ का पीएम मोदी पर शायराना तंज , उनकी हज़ारों बातों में हर बात थी .........
X
अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर ट्वीट करके बड़ा हमला बोला है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर हैं । जिस क्रम में अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर ट्वीट करके बड़ा हमला बोला है ।

इस ट्वीट के माध्यम से कमलनाथ ने संसद में दिए गए प्रधानमंत्री के भाषण पर भी तंज कसने का प्रयास किया है । कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि मतलब की बात मिनट में होती है , घंटे में नहीं , जवाब और जवाब देही लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है जनता पर एहसान नहीं ।

क्या किया है ट्विट

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर ट्वीट करते हुए लिखा है कि

उनकी हज़ारों बातों में हर बात थी

सिवाय उसके जिसकी दरकार थी

मतलब की बात मिनटों में होती है, घंटों में नहीं।

‘जवाब’ और ‘जवाबदेही’ लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है, जनता पर अहसान नहीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष जमकर प्रहार किया था

गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष जमकर प्रहार किया, अपने लंबे संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने यह कहते हुए विपक्ष पर तंज कसा कि उनका फेवरेट डायलॉग है 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' पीएम मोदी ने सदन में कहा कि विपक्ष की ओर से बोले जाने वाले अपशब्दों का वह टॉनिक बना देते है।

Tags

Next Story