MP politics; कमलनाथ और दिग्विजय नहीं बल्कि यह नेता है CM पद के दावेदार,सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल

MP politics; कमलनाथ और दिग्विजय नहीं बल्कि यह नेता है CM पद के दावेदार,सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल
X
कांग्रेस की तरफ से सीएम फेस के उम्मीदवार के नाम का खुलासा कर दिया गया है । बता दें कि इस बार सीएम फेस के उम्मीदवार दिग्विजय और कमलनाथ नहीं बल्कि कमलेश्वर पटेल को बनाया गया है। जिसका पोस्टर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

भोपाल ; मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ दिन का समय बचा है। जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य पार्टी ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है। इस कड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां कांग्रेस की तरफ से सीएम फेस के उम्मीदवार के नाम का खुलासा कर दिया गया है । बता दें कि इस बार सीएम फेस के उम्मीदवार दिग्विजय और कमलनाथ नहीं बल्कि कमलेश्वर पटेल को बनाया गया है। जिसका पोस्टर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

कमलेश्वर पटेल है सीएम फेस के नए उम्मीदवार

दरअसल, प्रदेश के सिंगरौली जिले में कुछ जगहों पर पोस्टर लगे मिले। जिसमें कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को मुख्यमंत्री का चेहरा बताया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना नागेंद्र सिंह की फोटो और नाम के साथ यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। तो वही दूसरी तरफ इस पोस्टर के वायरल होने से एक बार फिर मध्य प्रदेश केराजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है।

अर्चना नागेंद्र सिंह ने पोस्टर को बताया फर्जी

तो वही दूसरी तरफ अर्चना नागेंद्र सिंह ने इसे फर्जी बताते हुए इस बात की शिकायत पुलिस में की। इसेक साथ ही उन्होंने इसे एक बड़ी साजिश बताई गई है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने अपनी शिकायत में कहा कि किसी व्यक्ति ने मेरा फर्जी पोस्टर लगाकर कमलेश्वर पटेल को मुख्यमंत्री बनाने की बात लिखी है। जिससे मेरी छवि धूमिल हो रही है। इस पोस्टर से मेरा कोई संबंध नहीं है। अर्चना नागेंद्र ने इस फर्जी पोस्टर की जांच कर कार्रवाई करने की शिकायत थाने में की है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। साथ ही पोस्टर हटाने का काम भी शुरू हो गया है।




Tags

Next Story