कान्हा नेशनल पार्क में एक और बाघ की मौत, कान्हा टाइगर रिजर्व सवालों के घेरे में

कान्हा नेशनल पार्क में एक और बाघ की मौत, कान्हा टाइगर रिजर्व सवालों के घेरे में
X
कान्हा नेशनल पार्क में एक और बाघ की मौत हो गई है. बाघ का शव भैंसान घाट परिक्षेत्र के गढ़ीदादर बीट में मिला है. बाघ का शव 10 से 15 दिन पुराना बताया जा रहा है. बाघ की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. कान्हा टाइगर रिजर्व फिर से सवालों के घेरे में है.

मंडला. कान्हा नेशनल पार्क में एक और बाघ की मौत हो गई है. बाघ का शव भैंसान घाट परिक्षेत्र के गढ़ीदादर बीट में मिला है. बाघ का शव 10 से 15 दिन पुराना बताया जा रहा है. बाघ की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. कान्हा टाइगर रिजर्व फिर से सवालों के घेरे में है.

बीते 13 फरवरी की शाम को भी गश्ती के दौरान दल को परिक्षेत्र किसली के कोपेडबरी बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 698 में एक नर बाघ का शव मिला था. शव 4 से 5 दिन पुराना था. बाघ के शरीर में अगले दांए पैर में केनाइन के निशान और पसली टूटी हुई पाई गई थी.

Tags

Next Story