Kanhaiya Kumar In Bhopal : भोपाल पहुंचे कन्हैया कुमार , एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

Kanhaiya Kumar In Bhopal  : भोपाल पहुंचे कन्हैया कुमार , एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
X
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष और एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार शनिवार देर शाम भोपाल पहुंचे हैं ।वह रविवार को इंदौर में आयोजित होने वाली आदिवासी महापंचायत को संबोधित करने वाले है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश के इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले है । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने तैयारियां पूरी करली है । इसको लेकर दोनों ही पार्टियों के केंद्र नेताओं का प्रदेश में आना लगातार जारी है । इसी क्रम में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष और एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार शनिवार देर शाम भोपाल पहुंचे हैं ।

वह रविवार को इंदौर में आयोजित होने वाली आदिवासी महापंचायत को संबोधित करने वाले है । कन्हैया कुमार के साथ प्रदेश प्रभारी नीतीश गोड भी भोपाल पहुंचे हैं । भोपाल एयरपोर्ट पर एनएसयूआई के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने इन नेताओं का स्वागत किया है ।

इस विषय में एनएसयूआई के नेता रवि प्रमाण ने मीडिया को बताया है कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष और एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ इंदौर में आदिवासी महापंचायत में शामिल होने के लिए आए है । उनके भोपाल पहुंचने पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में एनएसयूआई के सैंकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार भव्य स्वागत किया।

कन्हैया कुमार ने भोपाल में एनएसयूआई पदाधिकारियों से संगठन के क्रियाकलापों को लेकर विस्तृत चर्चा की और दिशा निर्देश दिए। रवि परमार ने बताया कि युवा ह्रदय सम्राट कन्हैया कुमार के भोपाल आगमन को लेकर प्रदेशभर के युवाओं में खुशी है, जबकि भाजपा खेमे में बौखलाहट है जो मंत्रियों के बयान से स्पष्ट समझा जा सकता है। कन्हैया कुमार युवाओं के आदर्श हैं। सरकार डरी हुई है की अगर अन्य युवा भी कन्हैया जैसे क्रांतिकारी हो गए तो भाजपा का नामोनिशान नहीं बचेगा।

Tags

Next Story