BHOPAL:CM आवास में आज होगा कन्या पूजन, 300 से अधिक कन्याओं को शिवराज करवाएंगे भोजन, BJP प्रत्याशी रहेंगे मौजूद

BHOPAL:CM आवास में आज होगा कन्या पूजन, 300 से अधिक कन्याओं को शिवराज करवाएंगे भोजन, BJP प्रत्याशी रहेंगे मौजूद
X
सीएम हाउस में कन्या पूजन के साथ भोजन का आयोजन किया गया है। जिसमे शिवराज और उनकी पत्नी साधना 350 से अधिक कन्याओं का पूजन करेंगे।

भोपाल ; देशभर में इन दिनों नवरात्री की धूम हर जगह देखने को मिल रही है। हर जगह पर लोग माता की भक्ति में लीन दिखाई दे रहे है। तो वही इस पावन पर्व के अवसर पर जगह-जगह भंडारों का आयोजन हो रहा है तो कहीं महाआरती हो रही है। इसके साथ ही कन्याओं को भोजन कराया जा रहा है। इसी के चलते हर साल की तरह इस साल भी सीएम हाउस में कन्या पूजन के साथ भोजन का आयोजन किया गया है। जिसमे शिवराज और उनकी पत्नी साधना 350 से अधिक कन्याओं का पूजन करेंगे।

शहर के 6 बीजेपी प्रत्याशी भी रहेंगे मौजूद

बता दें कि महानवमी पर शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक वृहद कन्या पूजन करेंगे और कन्याओं का आशीर्वाद लगे। पूजन के लिए सभी कन्याएं भोपाल शहर की 6 विधानसभा क्षेत्रों से आएगी। इस दौरान भोपाल शहर के 6 बीजेपी प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि हर साल शिवराज छोटी-छोटी कन्याओं के पांव धोकर उन्हें अपने हाथों से खाना खिलाकर आर्शीवाद लेते है।

Tags

Next Story