Karera MLA : कांग्रेस विधायक पर लगा दो पत्नी होनें का आरोप , हाईकोर्ट में याचिका दायर

Karera MLA : कांग्रेस विधायक पर लगा दो पत्नी होनें का आरोप ,  हाईकोर्ट  में याचिका दायर
X
शिवपुरी जिले की करेरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रगीलाल जाटव पर दो शादी करने का आरोप लगा है । इसके लिए कोर्ट मे याचिका दायर की गई है । ग्वालियर निवासी एक युवक द्वारा हाईकोर्ट में यह याचिका लगाई गई है ।

ग्वालियर । ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । खबर यह है कि शिवपुरी जिले की करेरा विधानसभा ( Karera MLA ) से कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव ( PRAGILAL JATAV ) पर दो शादी करने का आरोप लगा है । इसके लिए कोर्ट मे याचिका दायर की गई है । ग्वालियर निवासी एक युवक द्वारा हाईकोर्ट ( High Court ) में यह याचिका लगाई गई है ।

दरअसल ग्वालियर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है । इस याचिका को ग्वालियर निवासी एक युवक द्वारा लगाया गया है । इस याचिका में शिवपुरी जिले की करेरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव पर दो शादी करने का आरोप लगाया है । कोर्ट में सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता की ओर से दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा गया है । साथ ही याचिकाकर्ता ने कोर्ट मे करैरा विधायक की दो पत्नियों के होने के संबंध में वोटर कार्ड और समग्र आईडी भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत की है ।

आप को बता दे कि वर्तमान में प्रागीलाल जाटव शिवपुरी जिले की करेरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक है । जिन्हें क्षेत्र की जनता ने 2020 में हुए उपचुनाव के दौरान चुना था । 2020 के उपचुनाव में प्रागीलाल जाटव को 95728, तो वही कट्टर सिंधिया समर्थक BJP उम्मीदवार जसवंत जाटव को 65087 वोट हासिल हुए थे। प्रागीलाल जाटव ने 30641 वोट से जसवंत जाटव को चुनाव हराया था । प्रागीलाल 2020 चुनाव के दौरान BSP से कांग्रेस में शामिल हुए थे । इससे पहले प्रागीलाल जाटव 2003, 2008, 2018 में BSP से चुनाव लड़े चुके है ।

Tags

Next Story