Kargil Vijay Diwas 2023 : कारगिल युद्ध के शहीदों के परिजन सम्मानित, सैनिक कल्याण के लिए वेब पोर्टल एवं ऐप शुरू

Kargil Vijay Diwas 2023 : कारगिल युद्ध के शहीदों के परिजन सम्मानित, सैनिक कल्याण के लिए वेब पोर्टल एवं ऐप शुरू
X

भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कारगिल के योद्धाओं को शत-शत नमन करते हुए कहा कि उनका बलिदान अविस्मरणीय रहेगा। डॉ. मिश्रा प्रशासन अकादमी में कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध के शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मप्र सैनिक कल्याण वेब पोर्टल और मोबाइल एप का लोकार्पण किया गया। डॉ. मिश्रा ने सैनिकों के कल्याण के लिए सशस्त्र झण्डा दिवस पर एकत्रित की जाने वाली अंशदान राशि क्यूआर कोड से स्कैन कर प्रदान की।

शहीदों के शौर्य से गौरव की अनुभूति

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि शहीदों के शौर्य से हर भारतीय को गौरव की अनुभूति होती है। कारगिल में देश के वीर सपूतों ने दुरुह और दुष्कर परिस्थितियों में भारत के गौरव की रक्षा कर संसार को बता दिया कि मातृभूमि की रक्षा में हर भारतीय हर समय प्राण-प्रण से बलिदान देने के लिए तत्पर रहता है। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, संचालक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर अरुण नायर सेना मेडल मौजूद रहे।

शहीदों और परिजनों का मान-सम्मान सर्वोपरि है

डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार सेना में अद्भुत साहस और शौर्य के लिए परमवीर चक्र और शौर्य चक्र प्राप्त करने वाले जवानों अथवा उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए की राशि प्रदान करती है। देश के नाम शहादत देने वाले जवान के परिवार को एक करोड़ रूपये की राशि के साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी प्रदान की जाती है। इतना ही नहीं, शहीद के माता-पिता को 5 हजार रुपए प्रतिमाह की पेंशन भी दी जाती है। राज्य सरकार के लिए शहीदों और परिजन का मान-सम्मान सर्वोपरि है।

वेब पोर्टल से घर बैठे मिलेगी जानकारी

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कारगिल विजय दिवस पर मध्यप्रदेश सैनिक कल्याण वेब पोर्टल का लोकार्पण किया। लोकार्पित वेब पोर्टल और मोबाइल एप से सैनिक कल्याण की योजनाओं संबंधी जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी। इसके जरिए आवेदनों का भी ऑनलाइन अनुमोदन किया जा सकेगा। इसमें क्यूआर कोड से सैनिक कल्याण निधि में सहयोग राशि जमा कराने की सुविधा है।

Tags

Next Story